सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

how to make cold coffee recipe hindi

कोल्ड कॉफ़ी बिना आइसक्रीम की कोल्ड कॉफ़ी रेसिपी (Cold Coffee Recipe in Hindi) – अगर आपको कॉफ़ी पीना पसंद है तो यह आपको जरूर से बनाकर पीनी चाहिए। मुझे पता है आपको बहोत पसंद आएगी। गर्मियों के दिनों में मैं यह कोल्ड कॉफ़ी अक्सर बनाती हूँ। अगर आपको पता नहीं है तो बता दूँ की मैं कॉफ़ी की दीवानी हूँ। मुझे दिन में कभी भी कॉफ़ी दो मैं कभी मना नहीं करुँगी। आज की रेसिपी एक बेसिक कोल्ड कॉफ़ी बनाने की विधि है जो बिना आइसक्रीम का इस्तेमाल किये बनायीं है। ताकि आप कैलोरी की चिंता किये बिना कभी भी पि सकते हो। जो आइसक्रीम का इस्तेमाल करके बनती है वही हमें कॉफ़ी शॉप या कैफ़े में मिलती है। आइसक्रीम होने के कारन वह थोड़ी सी रिच और भारी होती है। जो हम हर हफ्ते नहीं पि सकते। इसीलिए मैं यह कभी कबार ही बनाती हूँ। आज की यह रेसिपी एकदम आसान है और जल्दी से बन जायेगी। इसीलिए मैंने स्टेप के फोटो नहीं डाले।  आपको सिर्फ 4 चीजों की आवश्यकता होगी – इंस्टेंट कॉफ़ी पाउडर – चीनी – दूध – बर्फ के टुकड़े इन सब को मिक्सर में डालकर पीस लो। पीसने के बाद पाको झागवाली कॉफ़ी मिलेगी। अगर आपने यह कुछ समय में नहीं पिया तो य