Bigg Boss 14 Rubina Dilaik Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki रूबिना दिलैक को लेकर काम्या पंजाबी ने की यह भविष्यवाणी
BB S14 |
Bigg Boss 14 Rubina Dilaik: रूबिना दिलैक को लेकर काम्या पंजाबी ने की यह भविष्यवाणी, 'शक्ति' में साथ कर चुकी हैं काम Kamya Punjabi, Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki, Abhinav Shukla, Sidharth Shukla, Hina Khan, Gauahar Khan, BB S14
बिग बॉस 14 में इस बार कई कंटेस्टेंट्स को शुरुआत में ही झटका लगा, जब उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इनमें से एक टीवी एक्ट्रेस रूबिना दिलैक भी हैं, जिन्हें स्पेशल ऑडिएंस सिद्धार्थ शुक्ला, हिना ख़ान और गौहर ख़ान के रिजेक्शन के कारण लॉन में रहना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े: This Week Upcoming On Ott Web Series And Films
उनके साथ रिजेक्ट हुए निशांत, जान और सारा गुरपाल घर के अंदर दाख़िल हो चुके हैं, मगर रूबिना अभी भी बाहर हैं। ख़ास बात यह है कि रूबीना को घर के अंदर लाने का मौक़ा उनके पति अभिनव शुक्ला को मिला। अभिनव, ज्वैल थीफ टास्क जीतने के बदले मिली इम्यूनिटी छोड़कर रूबीना को अंदर ला सकते थे, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसके चलते रूबिना थोड़ा मायूस भी हुई थीं, मगर उन्होंने ख़ुद को टूटने नहीं दिया।
रूबिना की इस बात से उनकी साथी कलाकार काम्या पंजाबी बेहद प्रभावित हैं और दावा किया कि रूबिना शो में काफ़ी लम्बा सफ़र तय करेंगी।
काम्या ने ट्वीट किया- रूबिना, जिस तरह से तुमने ख़ुद को सम्भाला है, तुम पर गर्व है। यह लड़की अपने दम पर आगे जाएगी। रूबिना और काम्या ने कलर्स के ही शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास की शो में साथ काम किया है। रूबिना ने इस शो में किन्नर का किरदार निभाया है, जबकि काम्या उनकी सास के रोल में थीं। शो में विवियन डिसेना लीड रोल में हैं।
बिग बॉस सीज़न-14, 3 अक्टूबर को शुरू हुआ है। इस बार शो में सिद्धार्थ, हिना और गौहर सीनियर्स के तौर पर मौजूद हैं, जो सभी कंटेस्टेंट्स को जज कर रहे हैं। दो हफ़्ते बाद इनकी रिपोर्ट के आधार पर कुछ कंटेस्टेंट्स शो के अंदर रहेंगे और कुछ बेदखल हो जाएंगे। शो में फिलहाल 11 कंटेस्टेंट्स निक्की तम्बोली, सारा गुरपाल, रूबिना दिलैक, एजाज़ ख़ान, निशांत सिंह मलकानी, अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन, शहज़ाद देओल, जान कुमार शानू, पवित्रा पूनिया और राहुल वैद्य शामिल हैं। यह सभी फ्रेशर्स हैं।