पप्पू : पापा मुझे डीजे खरीदो
पापा : नहीं दूंगा, तू लोगों को तंग करें
पप्पू : नहीं पापा, मैं किसी को तंग नहीं करूंगा।
जब सब सो जाएंगे, तभी बजाया करूंगा!
टीचर : एक टोकरी में 10 आम है, उसमें से दो आम सड़ गए, बताओ कितने बचे ?
संजू : सर 10 आम।
टीचर : वह कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा न, केले तो नहीं बन जाएंगे।
चिंटू : यार बता 'आई एम गोइंग का मतलब क्या होता है ?
टिल्लू : मैं जा रहा हूं ।
चिंटू : ऐसे कैसे जाओगे, मैं 20 लोगों से पूछ चुका हूं, सब चले जाने की बात कहते हैं, जवाब बताकर जाओ।
एक सत्संग के दौरान :
बाबा जी प्रवचन करते हुए "जो इस जन्म में नर है, वह अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है, वह अगले जन्म में भी नारी होगी।" यह सुनने के बाद एक बुजुर्ग औरत उठकर जाने लगी।
बाबा जी : कहां जा रही हो ऐसे उठकर ?
बुजुर्ग औरत : जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है, तो सत्संग सुनकर क्या फायदा ?
Ek satsang ke :
Baba ji pravachan karte hue "Jo is janam mein Nar hai, hua agle janam mein bhi nar hi hoga aur jo is janam mein nari hai, wah agale janam mein bhi nari hogi."
Yah sunane ke baat Ek kuch ruk aurat uthkar jaane lagi
Babaji : kahan ja rahi ho aise uthkar ?
Bujurg aurat : jab agle janam mein bhi rotiya hi banani hai, tu satsang sun kar kya fayda ?