कृति सेनन करियर के अच्छे पड़ाव से गुजर रही हैं. उनकी पिछली फिल्म हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. वे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

कृति सेनन करियर के अच्छे पड़ाव से गुजर रही हैं. उनकी पिछली फिल्म हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. वे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कृति को उनकी ट्रेनर असिस्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
कृति को इस वीडियो में पिलाटेस एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में कृति की ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला भी मौजूद हैं. वे कृति को गाइड करते हुए देखी जा सकती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने कहा, जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो बड़ा मजा आता है. ये मेरा फेवरेट वर्कआउट है. लव यू यास्मीन कराचीवाला. बता दें कि ये एक्सरसाइज करीना कपूर को भी काफी पसंद हैं और वे कुछ इंटरव्यूज में इस बारे में बात कर चुकी हैं.
गौरतलब है कि कृति ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल कपड़ों में डांस करते हुए एक BTS वीडियो शेयर किया है. वह अपनी फिल्म लुका छुप्पी के गाने कोक-कोला पर थिरक रही हैं. इस गाने में कृति पारंपरिक साड़ी पहनें लुका छुपी के गाने पर डांस करती नजर आ रही थी. उनकी यह वीडियो उनके वैनिटी वैन के अंदर ली गई थी. हाउसफुल 4 के बाद कृति हैं पीरियड फिल्म का हिस्सा
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति फिल्म पानीपत को लेकर चर्चा में हैं. डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' अफगानिस्तान के बादशाह अहमद शाह अब्दाली और मराठाओं के बीच पानीपत में हुई जंग पर आधारित है. इस फिल्म में अब्दाली की भूमिका संजय दत्त निभा रहे हैं जबकि मराठा सरदार सदाशिव राव भाऊ की भूमिका अर्जुन कपूर अदा कर रहे हैं. फिल्म पानीपत 6 दिसंबर को रिलीज होगी. कृति को हाउसफुल 4 के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.