'बिग बॉस' (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ और देवोलीना के बाद अब एक और जोड़ी प्यार में डूब चुकी है। इस जोड़ी का नाम है हिमांशी खुराना और आसिम रियाज। हिमांशी और आसिम के बीच नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही हैं जो कि शो में साफ नजर आ रहा है। यहां तक कि शेफाली और हिमांशी के साथ आसिम रियाज बेड भी साझा करते हैं। इस बीच शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कई बार आसिम रियाज हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को किस करते हुए नजर आए।
आसिम और हिमांशी सिद्धार्थ शुक्ला की टीम में थे। सिद्धार्थ से झगड़ा होने के बाद आसिम की बातचीत हिमांशी से बढ़ने लगीं। यहां तक कि आसिम ज्यादातर शेफाली और हिमांशी के साथ ही देखे जाने लगे। आसिम अपने दिल की बात शेफाली को पहले ही बता चुके थे। वहीं हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में उन्होंने हिमांशी से भी अपने प्यार का इजहार किया।
हिमांशी ने आसिम की बात सुनते ही कहा कि वह पहले से ही रिश्ते में बंधी हुई हैं। हालांकि आसिम ने कहा कि वह सब कुछ जानते हैं। 27 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में आसिम हिमांशी को जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही उन्हें गले लगाया और किस भी किया। शो खत्म होने के बाद एक प्रोमो दिखाया गया था जिसमें आसिम हिमांशी के बार-बार किस करते हुए नजर आए थे।
यह शो 28 नवंबर को टेलीकास्ट होगा जिसमें आसिम खुलेआम बात बात पर हिमांशी को किस करते नजर आए। आसिम कई बार हिमांशी से शो में कह चुके हैं कि उन्होंने उनसे ज्यादा सुंदर लड़की अब तक नहीं देखी है। वो सामने होती हैं तो उन्हें कुछ भी सूझता नहीं है। अगर सामने नहीं होती तो आंखें उन्हें ही ढूंढती हैं।
खास बात है कि आसिम के हिमांशी के प्रति झुकाव को सभी घरवाले महसूस कर रहे हैं। यहां तक कि जब सिद्धार्थ ने आसिम को ड्यूटी दी तो आसिम ने कहा कि कोई और दे दो ये ज्यादा हो जाएगा। जवाब में सिद्धार्थ ने कहा था- 'हिमांशी कैप्टन थी तो तुमने बहुत काम किया था। अब क्या हो गया?' इस पर आसिम ने कहा- 'मैं तेरी कप्तानी में भी ड्यूटी करूंगा।'
आसिम और हिमांशी सिद्धार्थ शुक्ला की टीम में थे। सिद्धार्थ से झगड़ा होने के बाद आसिम की बातचीत हिमांशी से बढ़ने लगीं। यहां तक कि आसिम ज्यादातर शेफाली और हिमांशी के साथ ही देखे जाने लगे। आसिम अपने दिल की बात शेफाली को पहले ही बता चुके थे। वहीं हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में उन्होंने हिमांशी से भी अपने प्यार का इजहार किया।
हिमांशी ने आसिम की बात सुनते ही कहा कि वह पहले से ही रिश्ते में बंधी हुई हैं। हालांकि आसिम ने कहा कि वह सब कुछ जानते हैं। 27 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में आसिम हिमांशी को जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही उन्हें गले लगाया और किस भी किया। शो खत्म होने के बाद एक प्रोमो दिखाया गया था जिसमें आसिम हिमांशी के बार-बार किस करते हुए नजर आए थे।
यह शो 28 नवंबर को टेलीकास्ट होगा जिसमें आसिम खुलेआम बात बात पर हिमांशी को किस करते नजर आए। आसिम कई बार हिमांशी से शो में कह चुके हैं कि उन्होंने उनसे ज्यादा सुंदर लड़की अब तक नहीं देखी है। वो सामने होती हैं तो उन्हें कुछ भी सूझता नहीं है। अगर सामने नहीं होती तो आंखें उन्हें ही ढूंढती हैं।
खास बात है कि आसिम के हिमांशी के प्रति झुकाव को सभी घरवाले महसूस कर रहे हैं। यहां तक कि जब सिद्धार्थ ने आसिम को ड्यूटी दी तो आसिम ने कहा कि कोई और दे दो ये ज्यादा हो जाएगा। जवाब में सिद्धार्थ ने कहा था- 'हिमांशी कैप्टन थी तो तुमने बहुत काम किया था। अब क्या हो गया?' इस पर आसिम ने कहा- 'मैं तेरी कप्तानी में भी ड्यूटी करूंगा।'