जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
मंत्री जी का सहायक IAS है,
चपरासी स्नातक है और स्टेनोग्रफर CA है......
लेकिन मंत्री जी खुद 10वीं पास हैं।
ऐसा केवल भारत में ही संभव है!
पत्नी: तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है।
मैं घंटों से बोले जा रही हूं
और तुम हो कि उबासी ले रहे हो।...
पति: मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं।
पता नहीं लोग नए साल का
इतनी बेसब्री से इंतजार क्यों करते हैं......
जबकि उखड़ना इनसे तब भी कुछ नहीं है।
दुनिया के सारे झूठ एक तरफ और......
'बारात हमारे निवास स्थान से
शाम 4 बजे फलाना जगह के लिए
रवाना होगी' वाला झूठ एक तरफ!
आजकल 12 साल के बच्चे
भी बाइक लेकर घूम रहे हैं.....हमने तो साइकल भी तीन
चरणों में सीखी थी।
1. कैंची 2. डंडा 3. गद्दीविक्रम,
आदमी हवाई जहाज से उतरा तो
दरवाजे पर खड़ी एयर होस्टेस बोली -
उम्मीद है फ्लाइट में आपको
घर जैसा माहौल मिला होगा!
आदमी बोला - जी बिल्कुल नहीं,
घर में तो मेरी कोई सुनता ही नहीं,
लेकिन यहां तो एक बटन दबाते
ही चार-चार आ जाती हैं...!!!
पत्नी - इतना लेट कैसे हुए आज?
पति - वो क्या हो गया ना कि एक
आदमी की 2000 रुपये की नोट गुम हो गई थी...
पत्नी - अच्छा... तो तुम क्या
उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे?
पति - अरे नहीं... मैं तो उस नोट के ऊपर खड़ा था...!!!
प्रेमी - मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि
लड़कियां इतना फैशन करती क्यों हैं?
प्रेमिका ने इतराते हुए जवाब दिया -
अरे बुद्धू, इतना भी नहीं जानते!
जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है,
पंछी उतने ज्यादा फंसते हैं ना...!!!
प्रेमी बेहोश...
मंत्री जी का सहायक IAS है,
चपरासी स्नातक है और स्टेनोग्रफर CA है......
लेकिन मंत्री जी खुद 10वीं पास हैं।
ऐसा केवल भारत में ही संभव है!
पत्नी: तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है।
मैं घंटों से बोले जा रही हूं
और तुम हो कि उबासी ले रहे हो।...
पति: मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं।
पता नहीं लोग नए साल का
इतनी बेसब्री से इंतजार क्यों करते हैं......
जबकि उखड़ना इनसे तब भी कुछ नहीं है।
दुनिया के सारे झूठ एक तरफ और......
'बारात हमारे निवास स्थान से
शाम 4 बजे फलाना जगह के लिए
रवाना होगी' वाला झूठ एक तरफ!
आजकल 12 साल के बच्चे
भी बाइक लेकर घूम रहे हैं.....हमने तो साइकल भी तीन
चरणों में सीखी थी।
1. कैंची 2. डंडा 3. गद्दीविक्रम,
आदमी हवाई जहाज से उतरा तो
दरवाजे पर खड़ी एयर होस्टेस बोली -
उम्मीद है फ्लाइट में आपको
घर जैसा माहौल मिला होगा!
आदमी बोला - जी बिल्कुल नहीं,
घर में तो मेरी कोई सुनता ही नहीं,
लेकिन यहां तो एक बटन दबाते
ही चार-चार आ जाती हैं...!!!
पत्नी - इतना लेट कैसे हुए आज?
पति - वो क्या हो गया ना कि एक
आदमी की 2000 रुपये की नोट गुम हो गई थी...
पत्नी - अच्छा... तो तुम क्या
उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे?
पति - अरे नहीं... मैं तो उस नोट के ऊपर खड़ा था...!!!
प्रेमी - मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि
लड़कियां इतना फैशन करती क्यों हैं?
प्रेमिका ने इतराते हुए जवाब दिया -
अरे बुद्धू, इतना भी नहीं जानते!
जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है,
पंछी उतने ज्यादा फंसते हैं ना...!!!
प्रेमी बेहोश...