बिग बॉस 13 में पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ उससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। दर्शक देखना चाहते हैं कि अब रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का ये रिश्ता कहां तक पहुंचता है । इस हफ्ते घर से कोई भी आउट नहीं हुआ है । सलमान खान ने वीकेंड के वार में बताया था कि अरहान और मधुरिमा बॉटम 2 में हैं और अगले हफ्ते इसका फैसला होगा ।
घर में अब एक कैप्टन बनेगा और क्रिसमस पार्टी भी होगी । इस बीच बिग बॉस घरवालों को एक जोरदार झटका देंगे । दरअसल, इस हफ्ते बीच में ही घर से एक कंटेस्टेंट आउट हो जाएगा । ये कंटेस्टेंट और कोई नहीं विकास गुप्ता हैं । विकास की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी ।
उन्हें देवोलीन की जगह घर में लाया गया था । देवोलीना के पीठ में चोट लगी थी इसलिए वो इलाज के लिए घर चली गई थीं । उनकी जगह बिग बॉस सीजन 11 के मास्टर माइंड विकास गुप्ता को घर में लाया गया था । अब जब देवोलीना ठीक हो गई हैं तो विकास की घर वापसी होगी ।
बता दें कि घर में कैप्टेंसी टास्क में दो कंटेस्टेंट दावेदार बनेंगे । ये दाे दावेदार विशाल आदित्य सिंह और शहनाज हैं । कैप्टेंसी टास्क में रश्मि का एक बार फिर उग्र रूप दिखेगा । दरअसल, टास्क में माहिर, अरहान को इस तरह धक्का देती हैं कि उन्हें सिर में चोट लग जाती है ।
ये देख रश्मि दौड़कर आती हैं और माहिरा को धक्का देकर कहती है, 'ये कोई खेलने का तरीका नहीं है । बेवकूफ लड़की ।' तभी कैप्टेंसी टस्क के संचालक विकास गुप्ता कहते हैं कि रश्मि ये क्या कर रही हो । इसके बाद माहिरा का रश्मि से बहुत झगड़ा हाता है ।