फैशन के मामले में बॉलीवुड के सितारे कभी पीछे नहीं होते। कैटरीना कैफ से लेकर अनन्या पांडे तक इस बार नया फैशन ट्रेंड सेट करने में कामयाब हुईं हैं। आमतौर पर शर्ट के ऊपर ब्लेजर पहनने का फैशन छोड़। साल 2019 में बॉलीवुड की अदाकाराओं ने ब्रा के ऊपर कोट पहना। सबसे पहले इस ट्रेंड की शुरूआत केटी होल्म ने की। जब सितंबर में कार्डिगन के साथ ब्रा को मैच किया था।
कटरीना कैफ ने फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन के दौरान नईम खान का डिजाइन किया हुआ पैंट सूट पहना था। जिसके साथ काले रंग की लैस ट्रिम ब्रा को मैच किया था।
अनन्या पांडे ने फिल्म पति, पत्नी और वो के प्रमोशन के दौरान काले रंग के पैंट और ब्लेजर के साथ मैचिंग की टिनी ब्लैक ब्रालेट पहनी थी। जिसे अमेरिकन डिजाइनर Judy Zhang ने डिजाइन किया था।
कृति सेनन ने हाउलफुल4 के प्रमोशन के दौरान रॉयल ब्लू रंग के एथलीजर के साथ काले रंग की ब्रालेट मैच की थी।
ओनली इंडिया के फैशन शो में डेनिम की जैकेट संग काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा में कैटवॉक करती नजर आई थीं।
सोनाक्षी सिन्हा ने तो एक बार नहीं बल्कि दो बार ब्लेजर और पैंट के साथ ब्रा को मैच किया। चेकर्ड सूट के साथ ब्रा और मोहित राय के डिजाइन किए हुए स्काई ब्लू ट्राउजर और ब्लेजर के साथ मैचिंग की ब्रा पहने सोना पार्टी में नजर आईं थीं।
काले रंग के शिमरी कोट और ट्राउजर में भूमि पेडनेकर ने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया।