सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शिक्षक के 31 हजार पदों पर भर्ती, राज्य के मुख्य मंत्री ने ट्वीटर पर दी जानकारी




नौकरियों के लिए परेशान शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31,000 शिक्षक नौकरियों की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों से अगस्त-सितंबर में भर्ती परीक्षा आयोजित करने को कहा है।


आरईईटी के माध्यम से, सरकार ने 31,000 रिक्तियों को भरने का प्रस्ताव किया है, जिसमें से 6,080 रिक्तियां टीएसपी क्षेत्रों में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी। आगे पढ़ते हैं और क्या लिखा है ट्वीट में...


बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा दो परीक्षाओं के माध्यम से की जाएगी।
आरईईटी या राजस्थान पात्रता परीक्षा शिक्षक और स्कूल लेक्चर भर्ती के लिए।
बता दें कि आरईईटी राज्य शिक्षा बोर्ड और स्कूल व्याख्याता परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित किया जाएगा।



मुख्य मंत्री के ट्वीट के अनुसार, आरईईटी 2 अगस्त 2020 को आयोजित किया जाएगी।
स्कूल व्याख्याता परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी और इससे संबंधित विवरण राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अधिसूचित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आयोग से कहा है कि वह परीक्षा की व्यवस्था में तेजी लाए और जल्द ही ब्योरा दें।



इसके अलावा राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तारीखों को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
राजस्थान में, उम्मीदवार स्कूल लेक्चरर परीक्षा के खिलाफ 20 दिनों से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
परीक्षा 3 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली है।




अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की तारीख पूरी होने से पहले आवश्यक डिग्री होना अनिवार्य है।
हालांकि, सरकार पहले से ही उम्मीदवारों द्वारा अनुरोध किए जाने के कारण दो बार परीक्षा तिथियां बढ़ा चुकी है।
अब सरकार का कहना है कि वे निर्धारित तिथि पर परीक्षा आयोजित करेगी।
डोटासरा ने आंदोलनकारी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे विरोध को रोकें और आगामी परीक्षा की तैयारी करें।


ये भी पढ़ें- NABARD: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी, बेहद आसान है चयन प्रक्रिया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...