नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का हैंडसेट Redmi Note 7 Pro यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय है। इसके लॉन्च होने के इतने समय बाद भी यूजर्स इस फोन को खरीद रहे हैं। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के दोनों वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट और 10,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Xiaomi Redmi Note 7 Pro की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये (MRP) के बजाय 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 5,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 10,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद यह फोन मात्र 199 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा।
इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये (MRP) के बजाय 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 10,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद यूजर्स को यह वेरिएंट मात्र 2,199 रुपये में मिल सकता है।
इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो 17,999 रुपये (MRP) के बजाय 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 10,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद यूजर्स को यह वेरिएंट मात्र 4,199 रुपये में मिल सकता है।