![]() |
IUC की वजह से Jio ने अपने यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर यूजर्स से 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज वसूलने की घोषणा 9 अक्टूबर को की थी। |
टेलिकॉम रेग्यूलेटरी ऑथिरिटी ऑफ इंडिया यानि की TRAI ने जनवरी 2021 तक IUC (इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज) खत्म करने से मना कर दिया। दरअसल, सबसे नई टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने ट्राई से दिसंबर 2019 तक इसे खत्म करने का आग्रह किया था। IUC की वजह से Jio ने अपने यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर यूजर्स से 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज वसूलने की घोषणा 9 अक्टूबर को की थी। इसके बाद कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए IUC पैक्स भी लॉन्च किए थे। बाद में कंपनी ने यूजर्स की नाराजगी झेलने के बाद ऑल-इन-वन पैक्स की भी घोषणा की है। हाल ही में नए प्रीपेड प्लान्स की घोषणा के बाद से अन्य टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर कर रही है। वहीं, Jio यूजर्स को सीमित IUC मिनट्स अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के मिलता है।
TRAI ने IUC को जारी रखने के फैसले के बारे में कहा है कि स्टेकहोल्डर्स द्वारा लिखित और ओपन हाउस डिस्कशन के बाद प्राधिकरण ने वॉयरलेस डोमेस्टिक कॉल के लिए जीरो टर्मिनेशन चार्ज 1 जनवरी 2021 से लागू करने की घोषणा की है। IUC को स्क्रैप करने के बाद टेलिकॉम ऑपरेटर्स के पास ज्यादा आउटगोइंग ट्रैफिक आने लगेगा। TRAI के इस फैसले से अन्य दो टेलिकॉम कंपनियों Airtel और Vodafone-Idea को राहत मिली है। दरअसल, ये दोनों कंपनियां Reliance Jio से 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज करते हैं। इस साल जून तक Jio के 64 फीसद ट्रैफिक आउटगोइंग ट्रैफिक थे। जिसकी वजह से अन्य नेटवर्क ऑपरेटर्स को फायदा हुआ है।
IUC स्क्रैप करने की तारीख बढ़ने से Airtel और Vodafone-Idea को Reliance Jio से चार्ज वसूलने का मौका मिलेगा। जिसकी मदद से वो अपने ऊपर जो हजारों करोड़ का बकाया है, उसे चुका सकेंगे। TRAI ने इस साल सितंबर में IUC को स्क्रैप करने के लिए नया कंसल्टेशन पेपर जारी किया था, जिसमें ऑपरेटर्स से इसे स्क्रैप करने के बारे में पूछा था, ताकि इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के लिए लगने वाले चार्ज में समानता लाई जा सके।
TRAI ने इससे पहले 1 अक्टूबर 2017 से IUC की दर को 14 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दी थी। 1 अक्टूबर 2017 से पहले टेलिकॉम कंपनियों को इंटरकनेक्ट चार्ज के तौर पर 14 पैसे प्रति मिनट का भुगतान करना पड़ता था। पहले 14 पैसे प्रति मिनट वाली इंटरकनेक्ट चार्ज को 1 जनवरी 2020 को खत्म करने का इरादा था, जिसे समय से पहले ही कम कर दिया गया। अब, इस चार्ज को 1 जनवरी 2021 से पूरी तरह स्क्रैप कर दिया जाएगा।