Happy Lohri Wishes in Hindi / Punjabi 2020: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & Whatsapp status in hindi
Happy Lohri Wishes in Hindi/Punjabi
लोहड़ी का त्योहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है। भारत के पंजाब और हरियाणा के आसपास और जम्मू कश्मीर के हिस्सों में भी लोहड़ी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।इस दिन लकड़ियों और उपलों से आग जलाकर उस आग के चारों तरफ चक्कर लगाते हैं। इसके साथ ही नई फसल को काटकर उसका भोग सबसे पहले आग में डालते हैं और ऐसा मानते हैं कि यह भगवान को भोग लग रहा है।लोहड़ी के खास अवसर पर लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों को व्हाट्सएप, फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से इन खूबसूरत वॉलपेपर के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे
हैप्पी लोहड़ी
सर्दी की थर्राहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
हैप्पी लोहड़ी
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम
हैप्पी लोहड़ी
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
सरसों दा साग, मक्के डी रोटी
मूंगफली ते गजक
हैप्पी लोहड़ी
LOHRI WISHES IN HINDI
हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको,
इसलिए हम पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते हैं..
फिर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!
लोहड़ी की लख लख बधाइयां..
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, सूरज दिया करण,
खुशियां दी बहार, ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार,
मुबारक होव सरकार लोहरी दा त्यौहार..
Happy Lohri
इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाए,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाए,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए,
आपको लोहरी की शुभकामनाएं हैप्पी लोहरी..
लोहरी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आए आप के जीवन में हरदम Happy Lohri लोहड़ी का प्रकार, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्यौहार मनाए,
हैप्पी लोहड़ी!!!
LOHRI WISHES IN PUNJABI
मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को.
पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार…
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहरी
ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई
तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहरी
बल्ले बल्ले… ओ, लोहरी आ गई ओये,
आर्डर… आर्डर… आर्डर…
तमाम सबूतों और गवाहों को नज़र में रखते हुए,
मेसेज पढने वाले को हैप्पी लोहरी कहते हुए,
ज़िन्दगी भर खुश रहने का हुकुम सुनाया जाता है ||
लोहड़ी दी लाख-लाख वधियाँ ते चलो मिलकर
लोहड़ी दे गीत गिये ते नाचिये….
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे
हैप्पी लोहड़ी
मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार ||