Bhojpuri Star | Rani Chatterjee will get married in December 2020, भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी का खुलासा, दिसंबर 2020 में करेंगी शादी, एक्टर को करती हैं डेट!
Bhojpuri Star | Rani Chatterjee will get married in December 2020, भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी का खुलासा, दिसंबर 2020 में करेंगी शादी, एक्टर को करती हैं डेट!Rani Chatterjee will get married in December 2020
भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस रानी चटर्जी एक टेलीविजन अभिनेता के साथ रिलेशनशिप में हैंl वह इस साल दिसंबर में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में उनसे शादी करने की योजना बना रही है। रानी चटर्जी 2020 के अंत तक अपने लवर से शादी करेंगी। भोजपुरी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी 10 की कंटेस्टेंट रानी चटर्जी लंबे समय से अपने लवर और टेलीविजन अभिनेता से शादी करने की योजना बना रही है।
अब खबर आई है कि दोनों दिसंबर में शादी करने की योजना बना रहे हैं। रानी ने स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में इस बात के बारे में बताते हुए कहा, ‘हां, मुझे मेरा जीवनसाथी मिल गया है और हम पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। साथ ही हमने इस साल दिसंबर में शादी करने का मन बनाया है। हालांकि हमने अभी तक शादी की तारीख फाइनल नहीं किया है।’
अभी के लिए रानी अपने बॉयफ्रेंड की पहचान को सिक्रेट रखना चाहती है। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘ठीक है, मैं इतनी जल्दी अपने बॉयफ्रेंड की पहचान उजागर नहीं करना चाहती, वर्ना हमारा प्यार, दुनिया को पता चल जाएगा, लेकिन मैं अपने प्रशंसकों से वादा करती हूं कि मैं उनसे शादी के कुछ महीने पहले ही आपसे मिलवाऊंगी। अभी के लिए मैं बस यह कह सकती हूं कि वह एक टीवी अभिनेता है। बाकी शादी होने तब तक इसे सिक्रेट रखने दें।'
हालांकि रानी ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में और कोई जानकारी तो नहीं दी लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि उनकी शादी निजी समारोह में होगीl ‘मेरी शादी घरवालों के लिए ही होगी।' रानी ने 2003 में ससुरा बड़ा पैसावाला के साथ बड़े पर्दे पर शुरुआत की अब वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक है। उन्होंने देवरा बड़ा सतावेला, नागिन, रानी चली ससुराल और दुलारा जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
Bhojpuri Star | Rani Chatterjee will get married in December 2020, भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी का खुलासा, दिसंबर 2020 में करेंगी शादी, एक्टर को करती हैं डेट!Rani Chatterjee will get married in December 2020