Bigg Boss 13 Update: आज के बिग बॉस में सलमान खान घर वालों की क्लास लेते नजर आते हैंl वह रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को पिछले हफ्ते घटी घटनाओं को लेकर कई विषयों पर अपनी बात रखते हैंl वहीं शो के अंत में प्रोमो में शहनाज़ गिल सिद्धार्थ शुक्ला को चांटा मारते हुए भी देखी जाती हैl इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला अवाक रह जाते हैंl
सलमान खान घर के खाने को लेकर भी बात करते हैंl जिसे लेकर रश्मि देसाई रोने लगती है और कहती है कि वह घर में खाना नहीं खाएंगी क्योंकि उनके खाने को लेकर हमेशा कोई ना कोई टोक देता हैl
तब सलमान खान पारस से पूछते है कि वह ऐसा क्यों करते हैं तब पारस इस पर अपनी सफाई देते हैंl घर में एक टास्क होता हैl जिसमें माहिरा शर्मा रश्मि के मुकाबले सबसे कमजोर कंटेस्टेंट के तौर पर पहचानी जाती हैl तब सलमान खान उनसे कहते हैं कि वह इसमें सुधार कर सकती है और उन्हें बस पारस को नियंत्रित करना होगाl
इसके अलावा रश्मि देसाई एक बार फिर नेगेटिव बनती दिखती हैंl उनसे एक कॉलर पूछता है कि वह पीठ पीछे ऐसी चीजें क्यों करती हैं जिनसे वह नेगेटिव दिखाई देती हैंl तब वह सोच में पड़ जाती हैl
सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को लेकर भी बात करते हैंl इस पर शहनाज़ कहती हैं कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से अटेंशन चाहिए पर वह नहीं मिलता और इसे लेकर वह परेशान रहती हैंl एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बॉन्डिंग इसके माध्यम से दिखाई देती हैl इसके बाद कंगना रनौत सलमान खान के साथ अपनी फिल्म पंगा प्रमोट करती है और वह सलमान खान के साथ जमकर मस्ती करती नजर आती हैl
सलमान खान कंगना रनौत के साथ अपनी फिल्म पंगा का जमकर प्रचार करते हैं और दोनों काफी देर हंसी मजाक करते रहते हैंl इसके बाद कंगना रनौत घर में भी जाती हैं और घर में जाकर घर वालों से भी मस्ती करती नजर आती है। इस मौके पर कंगना रनौत एक पहाड़ी गाना भी गाती है। इस बार का बिग बॉस पहले के मुताबिक अधिक विवादित और हिंसक हैl घर में सबसे चर्चित और लोकप्रिय सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला हैंl