Bus Conductor Joke in Hindi Joke : Teacher Student Jokes In Hindi Latest Hindi Jokes Majedar Chutkule Funny Hindi Joke बच्चे और बस कंडक्टर के बीच हुई बातचीत को पढ़ नहीं रुकेगी आपकी हंसी
Bus Conductor Joke in Hindi Joke :बच्चे और बस कंडक्टर के बीच हुई बातचीत को पढ़ नहीं रुकेगी आपकी हंसी
Bus Conductor Joke in Hindi Joke Teacher Student Jokes In Hindi Latest Hindi Jokes Majedar Chutkule Funny Hindi Joke बच्चे और बस कंडक्टर के बीच हुई बातचीत को पढ़ नहीं रुकेगी आपकी हंसी |
Bus Conductor Joke in Hindi Joke :आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... एक हरियाणा रोडवेज में
कंडक्टर – टिकट लिया है ताऊ तूने ?
ताऊ – हाँ टिकट तो ले लिया
कंडक्टर – फिर मुझे क्या मतलब तू बीड़ी पी या जहर 🙂 🙂
एक औरत बस स्टॉप पे खड़े होकर बच्चे को समझा रही थी ,
जब कंडक्टर उम्र पूछे तो 5 साल ही बताना ,
किराया माफ़ हो जायेगा ,
बस में चढ़े ,
कंडक्टर बच्चे से – कितनी उम्र है ?
बच्चा – 5 साल ,
कंडक्टर बच्चे की मासूमियत पे हँसते हुए बोला –
तो बेटा , 6 साल के कब होगे ?
बच्चा – बस से उतरने के बाद ,,
कंडक्टर बेहोश
हरयाणवी लड़का बस में जा रहा था,
कंडक्टर – टिकट ले ले जल्दी
लड़का – एक मेरी मम्मी की और आधी
टिकट मेरी बना दे
कंडकटर – तेरी तो मूंछें भी आ रही हैं,
पूरा टिकट लगेगा
लड़का - तो मेरी मम्मी की तो मूंछें नहीं हैं
उसकी आधी बना दे 🙂 🙂
एक औरत बच्चे को खिला रही थी
अचानक बस रुकी
कंडक्टर – अमृतसर वाले जल्दी उतर जाओ
औरत – अरे रुको मैं जरा कपडे उतार लूँ
कंडक्टर – कुछ तो शर्म करो…….
जब पीछे मुड़ के देखा तो औरत अपने
कपड़ों का बैग उतार रही थी 🙂 🙂
एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा-
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
बच्चा बहुत ही शरारती था...
बोला - तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या...!!!
पप्पू - अगर तीज और करवाचौथ जैसे व्रत नहीं होते तो पता है क्या होता?
गप्पू - क्या होता?
पप्पू - बहुत से लोग ये भूल गए होते कि
वो पत्नी के साथ रह रहे हैं या मालकिन के साथ...!!
बाबा - वत्स, तुम अपनी बीवी को बस उसकी एक गलती बता दो,
उसके बाद तो वो तुम्हारी ही नहीं बल्कि
तुम्हारे परिवार की भी गलतियां गिना देगी!!!
संता बीवी बच्चों के साथ बस में चढ़ा ,
कंडक्टर – सारी सवारी अपना अपना टिकट ले लो ,
संता – ओ पाजी , बच्चों का भी टिकट लगेगा क्या ?
कंडक्टर – हाँ अगर 8(उम्र) से ऊपर है तो ,
संता – चलो बच गया , मेरे तो बस 6 ही बच्चे हैं
Bus Conductor Joke in Hindi Joke, Teacher Student Jokes, In Hindi Latest Hindi Jokes, Majedar Chutkule Funny Hindi Joke,joker,funny jokes,dad jokes,knock knock jokes,full funny jokes