Entertainment Bollywood Bigg Boss 13 Siddharth Shukla 5 Strategy In House Involve Rashami Desai And Shehnaz Kaur Gill
Entertainment Bollywood Bigg Boss 13 Siddharth Shukla 5 Strategy In House Involve Rashami Desai And Shehnaz Kaur Gill |
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) घर के सबसे मजबूत दावेदार हैं। शो में अपने खेल और खेल की रणनीति से उन्होंने शो में बीते चार महीने से जबरदस्त पकड़ बनाई हुई है। यहां तक कि उन्हें एंग्री यंग मैन भी कहा गया। खास बात है 'बिग बॉस' में उनका सभी से झगड़ा हुआ बावजूद इसके उनके खेल की सभी तारीफ करते रहे। यहां तक कि घर के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स की बात करें तो हर कोई उनका नाम लेने में एक बार भी पीछे नहीं हटा। शो के फिनाले में अब महज एक महीना बचा है। ऐसे में आज हम आपको सिद्धार्थ शुक्ला के ऐसे पांच दांव बताते हैं जो बीते चार महीनों में उन्होंने चले।
आसिम से दोस्ती
सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की दोस्ती शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीतने लगी थी। ये दोनों शो में एक दूसरा का हमेशा समर्थन करते थे। इन दोनों की दोस्ती न केवल शो के अंदर बल्कि बाहर भी हिट थी। हमेशा एक साथ बैठना,मस्ती मजाक करते रहना। आसिम से सिद्धार्थ की ये मजबूत दोस्ती उनका घर में पहला दांव था। हालांकि इन दोनों की दोस्ती अब टूट चुकी है।
रश्मि से बवाल
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला का सीरियल 'दिल से दिल तक' हिट हुआ था। इस शो के दौरान रश्मि और सिद्धार्थ की नोंकझोक की खबरें आईं। शो की शुरुआत से ही इन लोगों ने इस नोंकझोक को भुनाने की कोशिश की। सिद्धार्थ का घर में यह दूसरा दांव था जो अब भी बरकरार है।
पारस से दोस्ती
आसिम से दोस्ती टूटने के बाद सिद्धार्थ की तरफ पारस छाबड़ा का आना तीसरा दांव हैं। पारस पहले सिद्धार्थ से खूब झगड़ते थे लेकिन आसिम से दोस्ती टूटने के बाद उन्होंने सिद्धार्थ से हाथ मिला लिया। शो में सिद्धार्थ शहनाज के अलावा पारस छाबड़ा और माहिरा के साथ ज्यादा बातचीत करते हुए दिखते हैं।
एंग्री यंग मैन
घर में सिद्धार्थ शुक्ला का हर किसी से झगड़ा हुआ। यहां तक कि छोटी छोटी बातों में भी वो गुस्सा हो जाते थे। इस व्यवहार की वजह से सिद्धार्थ को घर में एंग्री यंग मैन कहा जाने लगा। यहां तक कि सिद्धार्थ ने अपनी इस छवि को स्वीकारते हुए खूब भुनाया भी। ये सिद्धार्थ का घर में चौथा दांव था।
सिद्धार्थ शुक्ला की एंग्री यंग मैन की छवि के साथ-साथ रोमांटिक मूड को भी दर्शकों ने सराहा। इस काम में सिद्धार्थ का बखूबी साथ शहनाज कौर गिल ने दिया। ये दोनों घर में एक साथ मस्ती मजाक करते दिखे। यहां तक कि घर के बाहर #SidNaaz भी ट्रेंड करने लगा। सिद्धार्थ और शहनाज को जैसे ही घर में आए मेहमानों के जरिए ये बात पता चली तो इन दोनों ने इसे भी शो के लिए इस्तेमाल किया। इन दोनों को एक साथ देखना न केवल घरवालों बल्कि उनके प्रशंसकों को भी पसंद आया। सिद्धार्थ शहनाज से प्यार करती हैं और ख्याल भी रखती हैं तो वहीं सिद्धार्थ भी उनका पूरा ध्यान रखते हैं। इस तरह से ये सिद्धार्थ का घर में पांचवां दांव है।