Government Jobs 10th 12th Pass BHEL Bhopal Recruitment 550 Trade Apprentice Posts Vacant Know More Details sarkari naukri
BHEL: 10वीं-12वीं पास आज ही करें आवेदन, पांच सौ से ज्यादा पद खाली
sarkari naukri
भेल भोपाल भर्ती 2020 : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भोपाल में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि ITI ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। भेल भोपाल कुल 550 रिक्तियां भर रहा है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरे जाएंगे। भेल ट्रेड अपरेंटिस एप्लिकेशन 06 जनवरी 2020 को शुरू किया गया है । पात्र और इच्छुक उम्मीदवार BHEL अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए 31 जनवरी 2020 या उससे पहले BHEL आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । हालांकि, दस्तावेज प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है। पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू - 06 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 जनवरी 2020
दस्तावेज प्राप्त करने की अंतिम तिथि - 10 फरवरी 2020
पदों का विवरण-
आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस - 260
पद फिटर - 140
टर्नर - 35
इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक) - 6
मैकेनिक मोटर वाहन - 6
मैकेनिस्ट ग्राइंडर- 10
मेसन- 8
पेंटर (सामान्य) - 5
इलेक्ट्रीशियन - 140
वेल्डर - 45
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) - 10
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA / PASAA) - 70
प्लम्बर - 610
बढ़ई - 8
शैक्षिक योग्यता-
10वीं पास और 12वीं पास पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
सबसे पहले, उम्मीदवारों को NCVT MIS पोर्टल ( https://ncvtmis.gov.in ) पर पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bpl.bhel.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । उम्मीदवार अपने दस्तावेजों को पता- बॉक्स संख्या 35, डाकघर पिपलानी, भेल, भोपाल, मध्य प्रदेश 462022 पर 10 फरवरी 2020 तक डाक द्वारा भी भेजें ।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।