HINDI FUNNY VIRAL JOKES
पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
कर्मचारी: साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है।
पत्नी: अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूं
पति : पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं
संजू: यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल: मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।
संजू: लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल: मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है
पत्नी मायके से फोन करती है पति को: अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है
पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा??
बनिया ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई।
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडिज कार गिफ्ट की।
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, बनिया ने फिर खून दिया।
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए।
बनिया (गुस्से से) - इस बार सिर्फ लड्डू ?
शेख - बिरादर,
अब हमारे अंदर भी बनिया का खून दौड़ रहा है।
पत्नी - तुमने कभी मुझे सोना, हिरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया।
पति ने एक मुठ्ठी मिट्टी उठा के पत्नी के हाथ में दिया।
पत्नी - ये क्या है
पति - मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हिरा मोती, मेरे देश की धरती।
पत्नी - एक थप्पड़ जड़ते हुए कहा कि ये देश है विर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा - सुनो जी,
आपको आरती याद है ना?
पति - हां, वो पतली सी, काली आंखों वाली सुंदर सी लड़की, जो 402 नंबर फ्लैट में रहती है वही ना?
फिर पहले पति की 'पूजा' हुई,
सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए!!!
पत्नी (गुस्से में) - मैं घर छोड़ कर जा रही हूं...
पति (गुस्से में) - हां 'जान' छोड़ो अब
पत्नी - बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना मुझे हमेशा रोक लेती है!!!
पत्नी - तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो?
पति - अब क्या हुआ, क्या कर दिया ऐसा मैंने?
पत्नी - तुमने जो सिलिंडर लगाया था
पति - हां लगाया था...
पत्नी (गुस्से में) - पता नहीं कैसे लगाया, कल से दो बार दूध उबला और दोनों बार ही फट गया!!!