hindi Jokes Mother Son Jokes In Hindi Majedar Chutkule Latest Hindi Jokes Funny Jokes
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... ---------------------------------------------
पतिदेव - बाबाजी, सुखी वैवाहिक
जीवन के लिए मंत्र बताइए।
बाबाजी - बेटा जब तक मुंह बंद और पर्स खुला रहेगा,
कृपा आती रहेगी...!!!
पत्नी - अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे?
पति - अखबार में इश्तेहार दूंगा।
पत्नी (खुश होकर) - तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे?
पति - जिसको मिले उसकी...!!!
बेटा - मां, लव मैरिज करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या?
मां- बेटा तू जरूर किसी चुड़ैल के चक्कर में होगा और
ये सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा...
लड़कियां तो बस लड़कों को फंसाने में लगी रहती हैं...!
जहां अच्छा लड़का दिखा, शुरू हो गई...
बेटा इनसे बच के रहना, ये बहुत मक्कार और कमीनी होती हैं
और इनका तो खानदान भी...!
बेटा - बस मां, ऐसा कुछ नहीं है।
वो तो पापा बता रहे थे कि आप दोनों की लव मैरिज हुई थी...!!!