आज के टॉप 4 शेर
ख़ंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम 'अमीर'
सारे जहां का दर्द हमारे जिगर में है
- अमीर मीनाई
एक दिन कह लीजिए जो कुछ है दिल में आप के
एक दिन सुन लीजिए जो कुछ हमारे दिल में है
- जोश मलीहाबादी
बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएं
- राहत इंदौरी
सदा ऐश दौरां दिखाता नहीं
गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं
- मीर हसन