एक बेरोजगार का छलका दर्द, कही धमाकेदार बात, पढ़िए मजेदार जोक्स
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... --------------------------------------------- पप्पू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां - बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू!
पप्पू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है...!!!
रेलवे पूछताछ केंद्र पर एक महिला पहुंची...
क्लर्क - कोहरे के कारण सब ट्रेनें लेट हैं,
और कुछ पूछना है?
महिला - इस ड्रेस में मैं मोटी तो नहीं लग रही...!!!
पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था...
पुलिसवाला (पप्पू से) - इस बैग में क्या है?
पप्पू - बताते हैं...!
पुलिसवाले ने फिर से पूछा - अरे क्या है इसमें?
पप्पू - बताते हैं... बताते हैं...!
पुलिसवाले ने तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया!
उन्होंने जैसे ही बैग को खोला... हवलदार बोला-
साहब इसमें तो बतासे हैं!
पुलिसवाला (पप्पू से) - इसमें बतासे हैं तो
इतनी देर से तू बोल क्यों नहीं रहा था?
पप्पू - इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं!
ये सुनकर पुलिसवाला बेहोश...
एक होनहार महिला पहली बार स्कूटी चलाकर पेट्रोल पंप पर गई...
महिला - भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है?
पप्पू - मैडम 73 रुपये लीटर!
महिला - ठीक-ठाक लगा लो भईया,
बगल वाला तो 65 रुपये लीटर ही दे रहा है!
पप्पू (गुस्से में) - ओ मैडम, बगल में डीजल की मशीन है...!!!
दुख क्या है?
सात बजे नींद खुले और पता चले अब वापस नहीं सोना!
खुशी क्या है?
रात को दो बजे नींद खुले और पता चले कि
अभी पांच घंटे और सोना है!
डबल खुशी क्या है?
रात को नींद खुले और पता चले
कल तो छुट्टी है...!!!
पति - ये क्या तुम एक और सूट ले आयी?
अभी परसों ही तो...
तभी पत्नी चिल्लाकर बोली - क्या परसों?
बोलो... बोलो क्या कहा तुमने?
रूक क्यों गए?
क्या परसों...?
बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना, बताओ क्या परसों?
पति - कुछ नहीं, मैं बस ये कहा रहा था कि
परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली,
आज तो दो ले आती...!!!
एक शराबी ने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया
और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की!
सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था।
शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया?
बीवी (गुस्से में) - बकरे को गोली मारो, रात से अपना कुत्ता गायब है...!!!
पप्पू परेशान था...
गप्पू ने पूछा - क्या हुआ?
पप्पू - यार लेटर से धमकी मिली है कि
मेरी बीवी से इश्क बंद कर दो, नहीं तो जान से मार दूंगा!
गप्पू - ठीक तो है, बंद कर दो!
पप्पू - लेटर गुमनाम है, समझ नहीं पा रहा हूं
किसकी बीवी से इश्क बंद करना है...!!!
एक बेरोजगार का दर्द...
यहां रेलवे ग्रुप डी की तैयारी नहीं हो पा रही
. और...
. सोनी मैक्स पर हीरालाल ठाकुर की बहू
हर हफ्ते IAS क्लियर कर देती है...!!!