Hindi Jokes Husband Wife Jokes Majedar Chutkule Latest Hindi Funny Jokes |
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... ---------------------------------------------
डॉक्टर - आपके अंदर आयरन की कमी है!
.
.
.
पप्पू - तो क्या करूं, कीलें खाऊं या सरिया...!!!
बैठे-बैठे अचनक विचार आया कि...
सब लोग इज्जत की रोटी कमाना चाहते हैं...
.
लेकिन...
.
कोई इज्जत की सब्जी क्यों नहीं कमाना चाहता...!!
परेशान पप्पू ने गप्पू से कहा...
पता नहीं दूसरों के घर वाले लव मैरिज के लिए कैसे मान जाते हैं...
.
.
.
यहां तो अपनी पसंद की सब्जी भी मांग लो तो जूते पड़ते हैं...!!!
मोटू: यार शादीशुदा समझदार पति अख़बार में अपना राशिफल नहीं देखते,
पतलू: क्यों?
मोटू: वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि
आज का दिन कैसा गुज़रेगा
मोटू : यार पतलू, आजकल ये आलू क्यों उदास रहता है...?
पतलू : क्योंकि आलू की गर्लफ्रेंड प्याज अब पैसे वाली हो गई है...
मोटू : तो इससे क्या हुआ..?
पतलू : यार तुम नहीं समझोगे,
वह अब महंगे लोगों जैसे एप्पल वगैरह के साथ उठती-बैठती है.....
पतलू पति : सुबह जब मेरी आंख खुलती है
तो प्रार्थना करता हूं कि भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे
पत्नी (खुशी से झूमते हुए) : सच में ...
पतलू पति : हां, सोचता हूं कि अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं..?
मोटू : यार पतलू, मेरा कल से पेट खराब है..
पतलू : फिर क्या किया..
मोटू : डॉक्टर के पास गया तो दवा देकर बोला होटल में खाना न खाया करो..
पतलू : तो अब कहां खाओगे..?
मोटू : अब वहां से पैक कराकर घर ले आया करूंगा...