Jokes: Latest Hindi Jokes Funny Chutkule Majedar Jokes Husband Wife Jokes In Hindi
Hindi Jokes: आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। Majedar Chutkule, अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
पत्नी बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गई...
डॉक्टर ने कहा - इन्हें अच्छा खना दो, हमेशा खुश रखो,
घर की कोई परेशानी इनसे डिसकस मत करो,
फालतू की फरमाइशें करके इनकी चिंता मत बढ़ाओ,
तो ये छह महीने में बिल्कुल ठीक हो जाएंगे!
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा- क्या कहा डॉक्टर ने?
पत्नी बोली - अब तो डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया है...!!!
मास्टर जी पप्पू का लंच खा गए...
मास्टर जी - बेटा घर जाकर मेरा नाम तो
नहीं बताओगे न...?
पप्पू (मासूम आवाज में बोला) -
जी मैं कह दूंगा कुत्ता खा गया...!!!
लड़का - कहां हो?
लड़की - मम्मी-पापा के साथ डिनर कर रही हूं,
फाइव स्टार होटल में...
घर पहुंच कर बात करती हूं,
वैसे तुम कहां हो?
लड़का - जिस भंडारे में तुम खा रही हो,
मैं वहीं तुम्हारे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं,
पूड़ी चाहिए हो तो बता देना...!!!