Love Shayari and proposal | हिंदी में सर्वश्रेष्ठ शेर संग्रह Mai इज़हार-ए-मोहब्बत करते शायरों के अल्फ़ाज़
Love Shayari and proposal Best Sher Collection In Hindi mai |
Love Shayari and proposal हिंदी में सर्वश्रेष्ठ शेर संग्रह Mai इज़हार-ए-मोहब्बत (Love Shayari) करते शायरों के अल्फ़ाज़ Sher Collection In Hindi mai
हमारी ज़िंदगी क्या है मोहब्बत ही मोहब्बत है
तुम्हारा भी यही दस्तूर बन जाए तो अच्छा हो
- अली ज़हीर रिज़वी लखनवी
चाहूंगा मैं तुम को जो मुझे चाहोगे तुम भी
होती है मोहब्बत तो मोहब्बत से ज़ियादा
- मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
मोहब्बत हो तो जाती है मोहब्बत की नहीं जाती
ये शोला ख़ुद भड़क उठता है भड़काया नहीं जाता
- मख़मूर देहलवी
मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूंगा
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी
- बशीर बद्र
हो सके तो जवाब दे देना
ये मोहब्बत का आख़िरी ख़त है
- सनम प्रतापगढ़ी
तुम्हारा नाम लिया था कभी मोहब्बत से
मिठास उस की अभी तक मिरी ज़बान में है
- अब्बास दाना
जीत जाती है अब या हारती है
- फ़रहत अब्बास शाह
बस मोहब्बत बस मोहब्बत बस मोहब्बत जान-ए-मन
बाक़ी सब जज़्बात का इज़हार कम कर दीजिए
- फ़रहत एहसास
वक़्त के बदलने से दिल कहां बदलते हैं
आप से मोहब्बत थी आप से मोहब्बत है
- नाज़िम नक़वी
वो मोहब्बत भी क्या मोहब्बत है
जिस में दीवानगी नहीं होती
- वक़ार बिजनोरी