Qismat shayari collection in hindi | Qismat Shayari hi Qismat Shayari क़िस्मत पर चुनिंदा शायराना अल्फ़ाज़.... Read more about | क़िस्मत शेयर, Qismat share,
Qismat Shayari Collection in hindi Qismat Shayari hi Qismat Shayari"क़िस्मत" | पर चुनिंदा शायराना अल्फ़ाज़ - hindi shayarih |
बद-क़िस्मती को ये भी गवारा न हो सका
हम जिस पे मर मिटे वो हमारा न हो सका
- शकेब जलाली
तदबीर से क़िस्मत की बुराई नहीं जाती
बिगड़ी हुई तक़दीर बनाई नहीं जाती
- दाग़ देहलवी
कोई मंज़िल के क़रीब आ के भटक जाता है
कोई मंज़िल पे पहुँचता है भटक जाने से
- क़सरी कानपुरी
खो दिया तुम को तो हम पूछते फिरते हैं यही
जिस की तक़दीर बिगड़ जाए वो करता क्या है
- फ़िराक़ गोरखपुरी
कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझा
मुझे मालूम है क़िस्मत का लिक्खा भी बदलता है
- बशीर बद्र
रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी
- जलील मानिकपूरी
बुलबुल को बाग़बाँ से न सय्याद से गिला
क़िस्मत में क़ैद लिक्खी थी फ़स्ल-ए-बहार में
- बहादुर शाह ज़फ़र
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में
मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं
- अख़्तर सईद ख़ान
टूट पड़ती थीं घटाएँ जिन की आँखें देख कर
वो भरी बरसात में तरसे हैं पानी के लिए
- सज्जाद बाक़र रिज़वी
कितना है बद-नसीब ज़फ़र ; दफ़्न के लिए
दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में
- बहादुर शाह ज़फ़र
मेरे हवास इश्क़ में क्या कम हैं मुंतशिर
मजनूँ का नाम हो गया क़िस्मत की बात है
- अकबर इलाहाबादी
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
- अहमद फ़राज़
हाथ में चाँद जहाँ आया मुक़द्दर चमका
सब बदल जाएगा क़िस्मत का लिखा जाम उठा
- बशीर बद्र
Qismat shayari, qismat shayari in hindi, kismat shayari 2 lines, kismat shayari hindi, kismat shayari status, kismat wali shayari, kismat ki lakeer shayari, taqdeer par shayari, bad kismat shayari, achi kismat shayari, किस्मत शायरी, किस्मत शायरी इन हिंदी, किस्मत शायरी 2 लाइन्स, किस्मत शायरी हिंदी, किस्मत शायरी स्टेटस, किस्मत वाली शायरी, किस्मत की लकीर शायरी, तक़दीर पर शायरी, बदकिस्मत शायरी, अच्छी किस्मत शायरी