![]() |
hindi Jokes Husband Wife Jokes In Hindi Funny Jokes Majedar Chutkule Latest Hindi Funny Jokes |
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... ---------------------------------------------
नई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया...
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था।
पति - खाना बहुत अच्छा बना है।
पत्नी - लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं?
पति - खुशी के कारण!
पत्नी - और दूं?
पति - नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा...!!!
एक शादीशुदा आदमी ने अपनी कविता में कहा...
मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूं...
कि...
मांग पूरी करते-करते खुद मांग के खा रहा हूं...!!!
महाज्ञान...
मकर संक्रांति पर अपने पति की फोटो
पतंग पर चिपकाइए और
घंटों पत्नी को अपनी ऊंगली पर नचाइए।
याद रहे- ऑफर केवल मकर संक्रांति तक सीमित...!