सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sapno Ka Saudagar hindi kahaniya


"सपनों का सौदागर"

उसका घर स्कूल के दरवाज़े से ज़रा सा ही दूर था, जब वो सुबह के दक़्त घर में गन्दे हुए बर्तन नल पे बैठ के धोती तो स्कूल जाते हुए बच्चो को जाएदा निहारती और बर्तन कम धोती थी ऐसा उसका रोज़ का नियम था, कुछ बच्चे अपने पापा की ऊँगली पकड़ के स्कूल के दरवाज़े तक जाते कुछ अपने से बड़े भाई-बहनों के साथ, पीछे रंग बिरंगे बैग लदे होते थे, वो रोज़ सुबह बर्तन धोने कम उन्हें देखने जाएदा आया करती थी, रोज़ सुबह उठ कर भैंस को चारा देना बीमार माँ के लिए रोटी बना के देना फिर ढर्तन साफ़ करके वो मैंस को चराने के लिए ले जाती थी, दो स्कूल के आस पास ही भैंस को चराती थी कभी विंडो के पीछे जाकर खड़ी हो जाती, तो कभी अंदर चल रहे गीत को दोहराने लगती, छुट्टी के दक़्त ही वो अपनी भैंस को घर तरफ ले जाती थी क्योंकि उस ठक़्त उसकी सहेलियां जो स्कूल में पड़ती थी वो उसके साथ हुआ करती थीं, एक रोज़ बारिश हो रही थी उस दिन बारिश की वजह से स्कूल की छुट्टी जल्दी हो गयी थी, दो अपने सर पे प्लास्टिक का कट्टा रख कर अपनी भैंस को पकड़ के स्कूल के दरवाज़े के सामने से गुज़र रही थी कि ऐन दकक्‍त पर मैं भी स्कूल के दरवाज़े से तेज़ी की तरफ कार के तरफ बढ़ रहा था कि इतने में उस की भैंस ने कीचड़ में सनी पूंछ मेरे शर्ट पर छाप दी, मैंने आव देखा न ताद उस लड़की को पकड़ कर 2 थप्पड़ मार दिए और बड़बड़ाते हुए कार में जाकर बैठ गया और कार घर ले जाकर खड़ी कर दी पत्नी ने आदत के मुताबिक़ जो सोचा था उस से जाएदा सुना दी थी दसियों सदालों का पिटारा मेरे सर पे दे मारा ( बच्चे तो हो नही, जो शर्ट गन्दी कर के लाये हो, तुम्हे पता है कितनी मुश्किल से साफ़ होगी, वो तो जानदर थी तुम नही बच सकते थे ) उन सब सवालों में एक साल ने मेरे दिमाग पे इतनी तेज़ प्रहार किया कि एक बार को लगा कि आज ज़िन्दगी में जो सीखकर इस मक़ाम पे पहुँचा था सब बेकार हो गया, दूसरे दिन कार की स्पीड थोड़ी जाएदा थी, पता नही क्यों मुझे उस दिन स्कूल जाने की जल्दी थी शायद स्कूल जाने की नही उसके पड़ोस में जो घर था उस घर को देखने की जल्दी थी,



मैं दूर से ही उस घर की तरफ देखता चला आ रहा था बाहार नल पर कोई था, आज पहली ढार देखा था उस घर के तरफ फूस का छप्पर और मिटटी की दीवारों के बीच एक ही दरवाज़ा था, आंगन में थोड़ी सी जगह थी वंही दो भैंस बंधी थी, दिन होते हुए भी घर में अँधेरा सा मालुम होता था, और घर के बाहार जो नल था वंही वो लड़की ढर्तन धो रही थी, मेरे कदम न चाहा कर भी उस झोपडी की तरफ बढ़ने लगे मैं तेज़ी से बढ़ रहे अपने कदमो से अनभिज्ञ था जब नल पे ध्यान दिया तो दो लड़की मुझे देख के खड़ी हो गयी और अपने घर के तरफ आता देख कर डर की वजह से अंदर जाकर छुप गयी, उसकी झोपडी के जितने पास जा रहा था किसी के करहाने की आवाज़ मेरे कानों में घर करती चली जा रही थी कि इतने में मेरा स्कूल में प्रेयर की घण्टी बज गयी और मैं लटका हुआ मुंह लेकर स्कूल में चला आया और दो कराहने की आदाज़ अब भी गूंज रही थी, बच्चों से उस लड़की के ढारे में जानकारी लेकर मैं छुट्टी होने के बाद सीधे बाज़ार गया था ।



आज मैं थोड़ा जल्दी आ गया था स्कूल, मेरे हाथों में 2 जोड़ कपड़ो के पैले और एक स्कूल ढैग, और कुछ किताबें थी, उस घर के तरफ जब बड़ा तो वो लड़की चूल्हे पे बैठी कुछ पका रही थी वो छोटी सी लड़की जिसके हाथों में पँसिल और किताबे होना चाहिए था उस उम्र में उसके हाथ में चिमटा और फूंकनी थी, दो मेरे तरफ देखने लगी एक बार को सहमी लेकिन फिर जब मैं मुस्कृरा कर आगे बढ़ा तो वह भी उठ कर खड़ी हो गयी मैंने दो बैंग और किताबे उसके तरफ बढ़ाई दो उस वक़्त चहक उठी लेकिन अगले ही पल उसकी दो चहक जो आयी थी उसके चेहरे पे वो ग़ायब हो गयी थी, वो मेरा हाँथ पकड़ कर अंदर झोपडी में ले गयी जंहा एक टूटी हुई खटिया पे एक गन्दा सा बिस्तर पड़ा था, और एक अधेड़ उस बिस्तर पे पड़ी कराह रही थी, नज़र मिटटी की ताक में रखी ददाओ की सिसियों पे गयीं जो खाली पड़ी थीं, मैंने देर न करते हुए उसी वक़्त उनसे दवाइयों का पर्चा लिया और अपनी कार की तरफ तेज़ी से दौड़ता हुआ गया स्कूल के प्रेयर की घण्टी भी मेरे कदमो को नही रोक पायी, मैंने पड़ोस के गांव में जो बड़ा मेडिकल था उस से पर्चे पे लिखी दवाई लाकर उस छोटी लड़की को दे दी थी, उस वक़्त की दवा तो मैं अपने हाथ से खिला कर आया था उस दिन से लगातार 7 दिन तक मैंने सुबह की दवाई उस छोटी बच्ची की माँ को अपने हाथों से खिलाई थी, 0-2 दिन में दो अधेड़ उम्र की औरत चलने लगी थी एक महीने बाद जो लड़की भैंस को चराते हुए स्कूल की खिड़की में खड़े होकर गीत गुनगुनाती थी वो अब स्कूल के अंदर खड़े होकर गीत गुनगुनाती है, जो लड़की सुबह के वक़्त बर्तन साफ करते हुए स्कूल जाते हुए बच्चों को देखा करती थी आज दो ख़ुद अपनी माँ का हाथ पकड़ कर स्कूल के दरवाज़े तक जाती थी




मेरी पत्नी का दो एक सवाल "वो तो जानवर/(भैंस) थी, तुम तो इंसान थे, तुम तो बच सकते थे"

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...