The joke, Jokes Husband Wife Jokes, In Hindi Funny Jokes, Pati Patni Jokes, Majedar Chutkule in hindi
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... ---------------------------------------------
पप्पू गप्पू से कहता है...
मैं 200 रुपये की हेयर कटिंग करवाते-करवाते परेशान होकर
एक दिन बस स्टैंड के पास सड़क किनारे 30 रुपये में
हेयर कटिंग करवाई जो काफी अच्छी थी!
.
.
तब मुझे समझ में आया कि वो 'बांगर सीमेंट' वाला बूढ़ा
सच बोलता है... 'सस्ता नाई सबसे अच्छा'!!!
सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू में पूछा गया-
अंग्रेजी आती है?
पप्पू - क्यों, चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या...!!!
डॉक्टर (मरीज से) - अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए,
तो मुझे क्या इनाम दोगे?
.
मरीज - साहब मैं बहुत गरीब आदमी हूं,
कब्र खोदता हूं, आपकी फ्री में खोद दूंगा...!!!
डॉक्टर बेहोश...
एक सुंदर लड़की दवाईयों की एक दुकान के सामने
काफी देर से खड़ी थी।
दुकानदार उसे शक की नजर से घूर रहा था।
बहुत देर बाद जब दुकान में कोई ग्राहक नहीं बचा, तो
लड़की ने दुकानदार को एक कोने में बुलाया।
अब दुकानदार और भी चौकन्ना हो गया।
लड़की ने धीरे से एक कागज दुकानदार की ओर बढ़ाया
और धीरे से फुसफुसायी...
'भैया, मेरी एक डॉक्टर के साथ शादी तय हो गई है।
आज उनकी पहली चिट्ठी आई है। थोड़ा पढ़कर सुनाएंगे क्या?
यह सुनकर दुकानदार बेहोश...!!!
रामायण में एक पात्र था 'बाली'
उसके सामने जो भी जाता था, उसका
आधा बल बाली में चला जाता था।
.
मुझे तुरंत याद आया कि ऐसा तो बिल्कुल
मेरे साथ भी होता है...
क्योंकि जैसे ही मैं घरवाली के सामने जाता हूं
वैसे ही काफी कमजोरी सी लगने लगती है और
चक्कर भी आने लगते हैं।
ऐसा लगता है कि बाली कहीं न कहीं इस युग में
'घरवाली' के रूप में अवतरित हो गए हैं...!!!
- एक दुखी पति...
'प्यार किया तो डरना क्या'
इस लाइन के बहकावे में आकर
हजारों आशिकों ने भरे बाजार में जूते खाए हैं...!
बच के रहें... जनहित में जारी...!!!