Budget 2020 : Government Wants To Connect Youth With Fisheries Know Health Benefits Of Eating Fish - युवाओं को मछली पालन से जोड़ना चाहती है सरकार, जानिए मछली खाने के फायदे - hindishayarih
Budget 2020: युवाओं को मछली पालन से जोड़ना चाहती है सरकार, जानिए मछली खाने के फायदे
Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा है कि सरकार युवाओं को मछली पालन के क्षेत्र से जोड़ना चाहती है। निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट ( Budget 2020 ) पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई को काबू करने में सफल रही है। शिक्षा में बड़े निवेश की जरूरत है और सरकार जल्द ही नई शिक्षा नीति लाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में डॉक्टरों की कमी है और इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार पीपीपी मोड में जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करेगी। इसके लिए सस्ती दर पर जमीन उपलब्ध करायी जाएगी। आइए जानते हैं सरकार युवाओं को जिस मछली पालन क्षेत्र से जोड़ने की बात कर रही है वो मछली स्वास्थ्य के लिए कितनी लाभकारी है...
Government Wants To Connect Youth With Fisheries
मछली सेहत के लिए बेहद लाभकारी होती है। इसमें कई पौष्टिक तत्व होते हैं। आपने अक्सर सुना होगा कि स्वस्थ रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने आहार में मछली को शामिल करना चाहिए। दरअसल, मछली में प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो कि आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। मछली खाने वालों को हार्ट अटैक का जोखिम भी कम रहता है।
मछली डायबिटीज में भी फायदेमंद होती है। मछली खाने वालों को डायबिटीज का जोखिम कम रहता है। मछली में डीएचए और ईपीए ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो आपकी रक्त धमनियों में मौजूद कोशिकाओं की रक्षा करते हैं। शोधों में इस बात का पता चला है कि नियमित तौर पर भोजन में मछली को शामिल करने से हार्ट अटैक के खतरे को कम किया जा सकता है। मछली में प्रोटीन की भी उच्च मात्रा होती है जिसकी वजह से आपका मेटाबॉलिज्म का स्तर बढ़ता है।
Health Benefits Of Eating Fish
मछली आपके बॉडी को फीट तो रखती ही है साथ ही में आपके मसल्स को भी मजबूत बनाती है। मछली इंसान के दिमाग के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है। मछली आंखों के सेहत के लिए भी लाभकारी होती है। इसमें ओमेगा-3 एसिड होता है जिससे आंखों की रोशनी बढ़ती है।मछली खाने से अच्छी नींद आती है। अगर आपको नींद की समस्या है तो मछली से यह दूर हो जाती है। मछली में विटामिड डी मौजूद होता है जो अच्छी नींद के लिए फायदेमंद है। मछली स्किन के लिए लाभकारी होती है।