सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

CDAC नोएडा भर्ती 2020: 132 पदों पर भर्तियां, जानें पद व योग्यता से जुड़ी पूरी डिटेल





 सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग  CDAC नोएडा भर्ती(सी-डैक), नोएडा ने विभिन्न श्रेणी के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 132 पदों पर भर्तियां होगी। इनमें प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इन पदों के लिए कंपनी ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2020 निर्धारित है।

प्रोजेक्ट मैनेजर (एप्लीकेशन परफॉर्मेंस मैनेजमेंट/डाटा सेंटर ऑपरेशन), पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर एंड नेटवर्किंग सिक्योरिटी में पीएचडी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव हो।

प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोग्राम मैनेजमेंट ऑफिस), पद : 01
प्रोजेक्ट मैनेजर (सॉफ्टवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट), पद : 07
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/ आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स में पीएचडी हो।
- उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त पद) : 64,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम 50 वर्ष।

प्रोजेक्ट इंजीनियर (डीबीए/ एप्लीकेशन सर्वर एडमिन/ सर्वर एंड क्लाउड एडमिन/ सिक्योरिटी एनालिस्ट/ ब्रेकअप स्टोरेज एडमिन/ डाटा साइंटिस्ट/बिग डाटा डेवलपर), पद : 09
प्रोजेक्ट इंजीनियर (डीबीए/ एप्लीकेशन सर्वर एडमिन/ डाटा साइंटिस्ट/बिग डाटा डेवलपर), पद : 03
योग्यता (उपरोक्त दो पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/ आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर एंड नेटवर्किंग सिक्योरिटी विषय में बीई/बीटेक/एमसीए डिग्री हो या
- उपरोक्त विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 46,500 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 37 वर्ष।

प्रोजेक्ट इंजीनियर (सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में बीई/बीटेक/एमसीए डिग्री हो। या
- उक्त विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 43,400 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 37 वर्ष।

प्रोजेक्ट इंजीनियर (सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर/एंप्लीमेंटेशन), पद : 21
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में बीई/बीटेक/एमसीए डिग्री प्राप्त हो।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।

प्रोजेक्ट इंजीनियर (एंबेडेड सॉफ्टवेयर डेवलपर), पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ कम्प्यूटर साइंस विषय में बीई/बीटेक/एमसीए/मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।

प्रोजेक्ट इंजीनियर (सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर/एंप्लीमेंटेशन), पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विषय में बीई/बीटेक या एमसीए/मास्टर डिग्री हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव होना चाहिए।

प्रोजेक्ट इंजीनियर (फैकल्टी), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय में बीई/बीटेक/एमसीए डिग्री हो। या
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक डिग्री के साथ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट/मार्केटिंग विषय में एमबीए डिग्री हो। या
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/वीएलएसआई डिजाइन/कम्प्यूटर साइंस/आईटी विषय में एमई/एमटेक/पीएचडी डिग्री हो।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त चार पद) : 37,200 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त चार पद) : अधिकतम 37 वर्ष।

प्रोजेक्ट इंजीनियर (डिजिटल मार्केटिंग), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में बीई/बीटेक डिग्री हो और मार्केटिंग/ ऑपरेशंस विषय में एमबीए डिग्री हो।
वेतनमान : 31,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 37 वर्ष।

प्रोजेक्ट इंजीनियर (सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपर), पद : 75 
प्रोजेक्ट इंजीनियर (मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपर), पद : 04
योग्यता (उपरोक्त दो पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में बीई/बीटेक/एमसीए/मास्टर डिग्री हो।
- उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 37,200 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 37 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : 
लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।

आवेदन शुल्क
- इसकी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट (https://cdac.in) लॉगइन करें। उसके बाद होमपेज पर ऊपर की ओर मौजूद 'करियर्स 'ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले वेबपेज पर ‘करंट जॉब ऑप्च्युर्निटीज’ ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- यहां C-DAC Noida invites application for various positions (Advertisement No.C-DAC/Noida/02/February/2020) लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले वेबपेज पर नियुक्ति का विज्ञापन खुलेगा। यहां से पद से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है। इसे अच्छी तरह से पढ़  लें और अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें।
- इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पद के साथ ही व्यू डिटेल का बटन दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
- खुलने वाले नए वेबपेज पर नीचे की ओर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसे पांच चरण में भरना होगा। सबसे पहले व्यक्तिगत ब्योरा दर्ज करें। इसके बाद शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की जानकारी दर्ज करें।
-  इसके बाद बाकी की प्रक्रिया भी निर्देशानुसार पूरी कर लें। फिर भरे हुए फॉर्म को अच्छे से जांच लें। फिर इसे सब्मिट कर दें। अंत में पूर्ण रूप से भरे गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 11 मार्च 2020 (शाम 6 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : https://cdac.in
 ई-मेल : careers@cdac.in      

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे