Funniest Jokes Jokes Marriage Jokes Majedar Chutkule Girl Boy Jokes In Hindi Funny Jokes Latest Hindi Jokes | पत्नी ने प्लाजो की जिद क, पढ़िए मजेदार जोक्स
पत्नी ने प्लाजो की जिद क, पढ़िए मजेदार जोक्स
पत्नी ने प्लाजो की जिद की...
पति ने पिताजी का 36 इंच मोहरी का
पायजामा रंगवा कर दे दिया।
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही...
पिताजी पाजामा ढूंढते नहीं थक रहे...
और...
पति एक कोने में बैठकर हंसते नहीं थक रहा...!!!
पुनर्विवाह का कार्ड पढ़ा तो आंखें भर पाईं...
उसमें लिखा था...
मेहंदी के साथ ही डाई की रस्म भी रखी जाएगी,
प्रात: आठ बजे...!!!
बाबा - दीदी एक रोटी दे दो,
सुबह से भूखा हूं!!
अंदर से आवाज आई-
दीदी तेरी बैंक गई है,
आज तो जीजा भी भूखा है...!!!
पप्पू अपने एक दोस्त से कह रहा था...
हम उस मिडिल क्लास फैमिली से हैं साहब,
जहां पर...
.
.
.
अनार का जूस सिर्फ तबीयत खराब होने पर
पिया जाता है...!!!
एक दोस्त दूसरे दोस्त से...
बुलेट ट्रेन तो उन देशों के लिए बनी है,
जहां लोगों के पास समय की कमी है!
.
.
हमारे यहां तो अगर कहीं जेसीबी लगी हो तो
आधा गांव तो उसे ही देखने चला जाता है...!!!
लड़का - तुमसे कुछ कहना था, कहूं?
लड़की - हां बोलो...
लड़का - मैं तुमसे प्यार करता हूं...
लड़की - करो... करो... मैं भी किसी से करती हूं,
सब किसी न किसी से करते हैं...!!!
लड़का बेहोश...
पत्नी - तुम मुझे ऐसी दो बातें
बोलो कि एक से मैं खुश हो
जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ
जाए।
.
.
पति - (1) तुम मेरी जिंदगी हो।
(2) और लानत है ऐसी जिंदगी पर
आज का ज्ञान
जरूरी नहीं कि पत्नी
अपना गुस्सा लड़-झगड़ के
ही निकाले।
.
.
.
वो मोटी कच्ची रोटी और
सब्जी में बिना नमक डाले
भी अपना गुस्सा निकाल
सकती है...!!
पत्नी - मेरी शराफत देखो, मैंने
आपको देखे बगैर ही आपसे
शादी कर ली।
.
.
.
पति - मेरी शराफत देखो,
मैंने देखकर भी इंकार नहीं
किया।