Shayari WhatsApp Wishes and Quotes :- इस दिन आप कुछ खास बातों का इस्तेमाल करके अपने पार्टनर को रिझा सकते हैं और उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। साथ ही अगर आप दिन में देर से अपने स्पेशल वन से मिलने वाले हैं तो उसे सुबह विश जरूर कर दें इसके लिए आप नीचे दिए मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।,
Happy Propose Day 2019 : फरवरी का महीना आते ही प्रेमी जोड़ों की रौनक दिखने लगती है। महीने के इस खास और रोमेंटिक हफ्ते का दूसरा दिन यानी वेलेंटाइन वीक (valentine week 2020) का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose Day 2020) आ चुका है और इसी के साथ लोग अपने स्पेशल पार्टनर को विश करने के उत्साह में लगे हुए हैं। इस मौके पर गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को तो बॉयफ्रेंड अपने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए कई तरीके ढ़ूंढ़ रहे हैं।
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।।
हैपी प्रपोज डे
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं।
Happy Propose Day 2020
तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने.
Happy Propose Day 2020
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं |
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
प्रपोज डे की शुभकामनाएं।
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
Happy Propose Day 2020
इज़हार-ए-मोहब्बत की हसरत को ख़ुदा समझे
हम ने ये कहानी भी सौ बार सुना डाली
- फ़ानी बदायुनी
इश्क़ नाशाद है इश्क़ बर्बाद है इश्क़ फ़रियाद है
इस समुंदर का कोई किनारा नहीं वो हमारा नहीं
- फ़ाख़िरा बतूल
दिल को आता नहीं इज़हार-ए-मोहब्बत करना
और मुझ को तेरे इंकार से डर लगता है
- रूप साग़र
दिल लगा आप ही आप घबराने
आतिश-ए-इश्क़ से उठा जो धुआँ
- मिर्ज़ा शौक़ लखनवी
इश्क़ की तमन्ना थी इश्क़ की तमन्ना है
इश्क़ ही की राहों में मस्तियों का मेला है
- ओवैस उल हसन खान
इश्क़ नाशाद है इश्क़ बर्बाद है इश्क़ फ़रियाद है
इस समुंदर का कोई किनारा नहीं वो हमारा नहीं
- फ़ाख़िरा बतूल
दिल लगाओ तो लगाओ दिल से दिल
दिल-लगी ही दिल-लगी अच्छी नहीं
- हफ़ीज़ जालंधरी
फिर वही लम्बी दो-पहरें हैं फिर वही दिल की हालत है
बाहर कितना सन्नाटा है अंदर कितनी वहशत है
- ऐतबार साजिद
अजब दस्तूर है इक ये भी इज़हार-ए-मोहब्बत का
ज़बाँ ख़ामोश रहती है नज़र से बात होती है
- अब्दुल हफ़ीज़ साहिल क़ादरी
मिट जाएँगे हम उन को ख़बर तक नहीं होगी
ये सोच के करना पड़ा इज़हार-ए-मोहब्बत
- हुमैरा गुल तिश्ना
क़दमों पे डर के रख दिया सर ताकि उठ न जाएँ
नाराज़ दिल-लगी में जो वो इक ज़रा हुए
- हबीब मूसवी
इश्क़ ही इश्क़ है जहाँ देखो
सारे आलम में भर रहा है इश्क़
- मीर तक़ी मीर
जिस रोज़ हम ने ख़्वाब में देखा था आप को
उस रोज़ से हमारा मकाँ इश्क़ इश्क़ है
- सलमान ज़फ़र
अल्फ़ाज़ कहाँ से लाऊँ छाले की टपक को समझाऊँ
इज़हार-ए-मोहब्बत करते हो एहसास-ए-मोहब्बत क्या जानो
- आले रज़ा रज़ा
मेरा इज़हार-ए-मोहब्बत न समझ पाए आप
ये मिरे दुख ये मिरे दर्द तो अनजाने हैं
- हमीद जाज़िब
इश्क़ करोगे तो कमाओगे नाम
तोहमतें बटती नहीं ख़ैरात में
- क़तील शिफ़ाई
तेरे दर तक पहुँच के लौट आए
इश्क़ की आबरू डुबो बैठे
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
वैलेंटाइन सप्ताह में इज़हार-ए-मोहब्बत के शेर. Read more about propose day 2020, propose day date 2020, propose day shayari on hindi shayari h.