Wife Jokes Facebook Jokes In Hindi Whatsapp Status Jokes Teacher Student Jokes शुक्र है , व्हाट्सएप हिंदी में नहीं है ,
शुक्र है , व्हाट्सएप हिंदी में नहीं है , |
Hilarious-joke of the day
टके की बात है ,
रोजगार है , तो सोमवार है ,
नहीं तो हर दिन रविवार है . . . .
एक पुलिस वाले के घर चोरी हो रही थी ।
उसकी बीवी : उठो जी , घर में चोरी हो रही है ।
पुलिस वाला नींद में : मुझे सोने दो यह मेरी ड्यूटी का समय नहीं है ।
शुक्र है , व्हाट्सएप हिंदी में नहीं है ,
वरना लास्ट सीन अंतिम दर्शन कहलाता . . . .
आजकल जो लड़के बाबाओं जैसी दाढ़ी बढ़ाकर
रखते है , वे मुंह फेसवॉश से धोते हैं , या शैंपू से ।
Jokes Husband Wife
दुख क्या है?
सात बजे नींद खुले और पता चले अब वापस नहीं सोना!
खुशी क्या है?
रात को दो बजे नींद खुले और पता चले कि
अभी पांच घंटे और सोना है!
डबल खुशी क्या है?
रात को नींद खुले और पता चले
कल तो छुट्टी है...!!!
Jokes Facebook Jokes In Hindi
एक होनहार महिला पहली बार स्कूटी चलाकर पेट्रोल पंप पर गई...
महिला - भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है?
पप्पू - मैडम 73 रुपये लीटर!
महिला - ठीक-ठाक लगा लो भईया,
बगल वाला तो 65 रुपये लीटर ही दे रहा है!
पप्पू (गुस्से में) - ओ मैडम, बगल में डीजल की मशीन है...!!!
जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की ?
चोर- जज साहब आपकी नौकरी अच्छी है,
आपकी तनख्वाह अच्छी है
आप ये सब तरीके जानकर क्या करोगे?
Whatsapp Status Jokes
परसो घरवाली ने कहा -
मुझे 2,000 रुपये दे दो वापस कर दूंगी।
.
.
मैंने पर्स निकाला और पैसे देने लगा तो बोली -
अच्छा चलो 1,000 दे दो केवल 1,000 बाद में ले लुंगी।
.
.
आज सुबह बोली - मुझे तुमसे 1,000 लेने हैं।
.
मैंने पर्स निकाला और 1,000 देने लगा तो फिर
बोली - रहने दों मुझे आपको 1,000 देने भी तो हैं,
चलो बराबर हो गए।
पहली बार स्कूटी चला कर गई...
महिला - भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है?
कर्मी - मैडम 80 रुपये लीटर...
महिला - ठीक से लगा लो भईया,
बगल वाला तो 70 रुपये लीटर ही
दे रहा है।
कर्मी - (गुस्से में) अरे मैडम जी,
बगल में डीजल की मशीन है...!!