Hindi Jokes Jokes Funny Hindi Jokes Majedar Chutkule Husband Wife Jokes Latest | जोक्स: पड़ोसन ने तुम्हारे लिए हैलो कहा है
पत्नी ने पति को मैसेज किया :- ऑफिस से लौटते समय सब्जी लेते आना,
और हाँ,पड़ोसन ने तुम्हारे लिए हैलो कहा है।
पति : कौन सी पड़ोसन ?
पत्नी : कोई नहीं,
मैंने मैसेज के अंत मे पड़ोसन का नाम इसलिए लिखा ताकि
मैं निश्चित हो सकूं कि तुमने मेरा पूरा मैसेज पढ़ा लिया।
सत्य वचन...
उस आदमी को कोई मूर्ख
नहीं बना सकता जिसको...
अक्ल बादाम खाने से नहीं
मां की चप्पल खाने से आई हो...!!!
बीवी - कल जो भिखारी आया था, वो बहुत चालाक था...
पति - क्यों , क्या हुआ..?
बीवी - कल मैंने उसे खाना खिलाया। और आज वह मुझे किताब दे गया "खाना बनाना सीखें"
शादी के पांच साल बाद...
वैलेंटाइन डे के दिन पति
बीवी के लिए सफेद गुलाब लाया...!
बीवी - ये क्या, सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन डे के दिन तो
लाल गुलाब देते हैं ना??
पति - अब जिंदगी में प्यार से
ज्यादा शांति की जरूरत है...!!!
लड़कियां दो तरह की होती हैं...
एक तो मायूस हो जाती हैं... जब मां कहे
'जब ससुराल जाएगी तो दिमाग ठिकाने आ जाएगा'
. दूसरी पलट के जवाब देती हैं...
किसका... मेरा या ससुराल वालों का...!!!
छात्र - सर जी...
मास्टर - हां बोलो
छात्र - मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे?
मास्टर - नहीं, बिल्कुल नहीं! बोलो क्या बात है?
छात्र - मैंने आज होमवर्क नहीं किया..!
भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो
2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना है...!!!
बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को
काले कपड़े पहन कर खड़ी हो गई...
पति - कौन हो तुम?
पत्नी - चुड़ैल...!
पति - चल हाथ मिला... मैं तेरी बहन का पति!!!
पति - क्या तुम मेरे जीवन का चांद बनोगी?
पत्नी (खुश होकर) - हां जानू...!
पति - बहुत खूब, तो मुझसे 384,400 किलोमीटर दूर रहो...!!!
फिर पति की हुई जोरदार कुटाई...
पप्पू (पुलिस स्टेशन जा कर बोला) -
मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।
इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है?
पप्पू - बिजली वाले। कहते हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे...!!
पढ़िए मजेदार जोक्स - hindi shayari h