जोक्स: जब पत्नी ने पति के सिर पर मारा बेलन, बताई धमाकेदार वजह | Hindi Jokes Latest Hindi Jokes Chutkule Hindi Funny Jokes Husband Wife Jokes
पत्नी ने पति के सिर पर जोर से बेलन मारा...
पति - मारा क्यों?
पत्नी - तुम्हारी जेब से एक कागज मिला है,
जिसपर शबनम लिखा है।
पति - अरे मैंने पिछले हफ्ते जिस घोड़ी पर
रेस में दांव लगाया था, उसका नाम शबनम था।
पत्नी - सॉरी...
अगले दिन पत्नी ने पति को फिर से बेलन मारा...
पति - अब क्यों मारा?
पत्नी - तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था...!!!
पप्पू - मेकअप किसे कहते हैं?
गप्पू - मुझे क्या पता, तुम बताओ?
पप्पू - पति के पैसों से ही पति को
बेवकूफ बनाने की साजिश मेकअप कहलाती है...!!!
पप्पू अपने एक दोस्त से बता रहा था...
कल मैंने काली मिर्च खरीदी और
अंधेरे का फायदा उठाते हुए
दुकानदार को फटा हुआ नोट दे आया!
वापस घर आया तो घरवाले बोले-
ये पपीते के बीज क्यों उठा लाए...!!!
पति - व्रत है?
पत्नी - हां जी...
पति - कुछ खाया?
पत्नी - हां जी...
पति - क्या?
पत्नी - सुबह-सुबह चाय, फिर केला, सेब, अनार, मूंगफली,
फ्रूट क्रीम, आलू की टिक्की, साबूदाने की खीर, साबूदाने के पापड़,
कुट्टू की पूरी, सिंघारे के आटे का हलवा, खीरा और अब
जूस पी रही हूं।
पति - बहुत सख्त व्रत कर रही हो,
यह हर किसी के बस की बात नहीं।
और कुछ खाने की इच्छा है?
देख लो, कुछ और भी खा लो, कहीं कमजोरी न हो जाए...!!!
मास्टर जी - सर्वनाम के दो उदाहरण बताओ...।
पप्पू - कौन? मैं?
मास्टर जी - बिल्कुल सही, बैठ जाओ...!!!
मालिक ने नौकर से कहा - मच्छर मार दो,
बहुत हो गए हैं...!
नौकर आलस में पड़ा रहा...!
थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे...
मालिक ने फिर नौकर से कहा - मच्छर मारे नहीं क्या?
नौकर ने मालिक से कहा - मच्छर तो कब के मार दिए,
ये तो उनकी विधवाओं की रोने की आवाजें हैं...!!!
पप्पू - 'जो डर गया, वो मर गया' कहावत कैसे बनी?
गप्पू - मुझे नहीं पता। तू बता।
पप्पू - जापान में दो भाई रहते थे, एक का नाम 'जो' था और
दूसरे का नाम 'वो'। एक रात 'जो' को बाथरूम में भूत दिखा।
'जो' डर गया और उसने 'वो' को आवाज लगाई।
'वो' दौड़ते हुए बाथरूम में आया और
भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और
'वो' मर गया। बस तभी से ये कहावत बन गई कि 'जो डर गया, वो मर गया'!!!
एक बाबा औरतों पर ज्ञान दे रहे थे...
औरतों के पास यदि अलादीन का चिराग होता तो...
.
.
.
जिन्न या तो मेथी छांट रहा होता या फिर मटर छिल रहा होता...!!!
पति- शादी से पहले तुम बहुत
उपवास रखती थी अब क्या हो गया?
उपवास रखती थी अब क्या हो गया?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी।
पति- फिर अब क्या हुआ...?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और
मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया।
मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया।