Jokes Pappu Flight Husband Wife Jokes In Hindi Majedar Chutkule In Hindi Facebook Jokes Whatsapp Jokes In Hindi पढ़िए मजेदार जोक्स पप्पू,पायलट का हेडफोन
पढ़िए मजेदार जोक्स पप्पू फ्लाइट में पायलट का हेडफोन छीन रहा था...
अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पप्पू फ्लाइट में पायलट का हेडफोन छीन रहा था...
पायलट - ये क्या कर रहे हो?
पप्पू - अच्छा जी, टिकट हम लें और
गाने तुम सुनो, चलो निकालो हेडफोन...!!!
पत्नी की तबीयत कुछ खराब रहती थी तो
उसने पेंटर से अपनी एक तस्वीर बनवाई,
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि
गले में नौलखा हार भी बना दो।
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा- आपने ऐसा क्यों किया?
पत्नी बोली - कभी मैं मर गयी तो मेरे पति दूसरी शादी कर लेंगे,
नई वाली आएगी तो वो हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा...
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा...
इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी...!!
मरीज - डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं,
देर तक जगा रहूं तो नींद आ जाती है, मैं क्या करूं ?
डॉक्टर - रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे।
एक बनिये ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई।
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडिज कार गिफ्ट की।
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, बनिये ने फिर खून दिया।
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए।
बनिया (गुस्से से) - इस बार सिर्फ लड्डू?
शेख - बिरादर, अब हमारे अंदर भी बनिया का खून दौड़ रहा है।
पापा - बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो,
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं!
बेटी - जी पापा...
पापा - तुम्हें कैसा लड़का चाहिए?
बेटी शरमाते हुए बोली - पिंक कलर का...!!!
पति - क्या हुआ, इतने गुस्से में क्यों हो?
पत्नी - ये देखो, बैंगन सड़ा हुआ निकला!
कितनी बार तुम्हें चेताया है कि सब्जी
खरीदते समय सब्जी वाली पर नहीं,
सब्जी पर ध्यान रखा करो...!!!
पति की बोलती बंद...
एक बच्चे ने अपनी मां से कहा-
मां मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि
आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं?
मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया-
बेटा, इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक...!!!
एक शराबी शराब पीकर एक अर्थी से टकरा गया...
लाश गिर गई, लोग शराबी को पीटने लगे...
शराबी - अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नहीं रहा,
तुम लोग क्यों नेता बन रहे हो...!!!
पत्नी - मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी...
पति - मैं भी मर जाऊंगा! पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी, तुम क्यों मर जाओगे?
पति - मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा...
पहले मेरे दोस्त को चम्मच धोना भी नहीं आता था।
फिर मैने सलाह दी कि शादी कर लो।
यकीन नहीं मानेंगे अब वो बर्तन और कपड़े दोनों धो लेता है।
बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से- आओ तुम्हें चांद पर ले जाऊं।
गर्लफ्रेंड- अरे नहीं यार.....
ब्वॉयफ्रेंड- लेकिन क्यों?
लड़की- क्योंकि वहां फेसबुक नहीं चलता है।