पति की धमाकेदार बात सुनकर जज साहब ही हो गए बेहोश, पढ़िए मजेदार जोक्स - Jokes Pappu Jokes Husband Wife Jokes In Hindi Majedar Chutkule Latest Hindi Jokes
पढ़िए मजेदार जोक्स पति की धमाकेदार बात सुनकर जज साहब ही हो गए बेहोश - Jokes Pappu Jokes Husband Wife Jokes| अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पप्पू - अंकल, रसगुल्ला लीजिए ना...!
अंकल - नहीं शुक्रिया, मैं पहले ही
3-4 खा चुका हूं!
पप्पू - खाये तो आपने 9 हैं, लेकिन छोड़िये...
यहां गिन कौन रहा है...!!!
पप्पू - जीवन क्या है?
गप्पू - मुझे नहीं पता, तुम ही बताओ।
पप्पू - बचपन में होमवर्क, जवानी में होम लोन,
बुढ़ापे में होम अलोन, फिर घर बैठ कर
करते रहो अनुलोम-विलोम...!!!
यही जीवन है!
पूरी जिंदगी हम इस बात में गुजार देते हैं कि
चार लोग क्या कहेंगे...
.
और...
.
अंत में चार लोग बस यही कहेंगे कि...
'राम नाम सत्य है'!!!
रोते हुए भी कितनी क्यूट लग रही थी वो...
.
फिर...
.
अचानक उसके नाक से गुब्बारा निकला
और फूट गया...
.
और...
.
इसी के साथ मेरा दिल भी टूट गया...!!!
एक आदमी अपनी पत्नी से तलाक चाहता था...
वह जज से बोला- जज साहब,
मैं इस औरत के साथ अब नहीं रह सकता,
यह पूरी रात घर से बाहर रहती है और
एक बार से दूसरे बार टहलती रहती है!
जज ने पूछा- वह वहां जाकर करती क्या है?
पति - मुझे ढूंढती है जज साहब...!!!
यह सुनकर जज साहब बेहोश...
दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे...
पहला दोस्त - औरतों की सबसे बड़ी समस्या क्या होती है?
दूसरा दोस्त - पता नहीं... तुम ही बताओ।
पहला दोस्त - जब बहू बनती हैं तो तब सास
अच्छी नहीं मिलती और जब सास बनती हैं तो
बहू अच्छी नहीं मिलती...!!!
एक पत्नी की व्यथा...
मेरे पतिदेव भी 'कौन बनेगा करोड़पति' के अमिताभ बच्चन
से कम नहीं हैं...
.
जब भी पैसा मांगो...
.
बोलते हैं- 'क्या करेंगी आप इतनी धनराशि का'...!!!
गर्लफ्रेंड - चलो मैं छुपती हूं, तुम मुझे ढूंढना...
अगर ढूंढ लिया तो हम शॉपिंग चलेंगे!
ब्वॉयफ्रेंड - अगर नहीं ढूंढा तो?
गर्लफ्रेंड - ऐसे मत कहो ना जानू,
मैं यही पेड़ के पीछे छुपुंगी...!!!
ब्वॉयफ्रेंड बेहोश...
एक बाबा ज्ञान दे रहे थे...
कर्म करते रहो...
.
फल का क्या है...
.
वो तो बाजार से भी आ जाएंगे...!!!
पत्नी ने सुबह उठते ही अपने पति को
पंखे से रस्सी बांधते देखा... तो घबराकर पूछा-
यह आप क्या कर रहे हो जी?
पति - मैं तेरी रोज-रोज की नए कपड़े
दिलाने की फरमाइशों से तंग आ गया हूं,
इसलिए खुदकुशी करने जा रहा हूं...!
पत्नी दहाड़ें मार कर रोने लगी और बोली-
एक सफेद सूट तो दिलवा दो, वरना
तेरहवीं पर क्या पहनूंगी...!!!
घोर सिंगल एक लड़का यह कहते हुए पाया गया...
अब तो कोरोना वायरस भी आ गया...
. पर...
. पता नहीं, तुम कब आओगे...!!!
एक पत्नी की व्यथा...
मेरे पतिदेव भी 'कौन बनेगा करोड़पति' के अमिताभ बच्चन
से कम नहीं हैं...
.
जब भी पैसा मांगो...
.
बोलते हैं- 'क्या करेंगी आप इतनी धनराशि का'...!!!
बेटा - मां 14 फरवरी को मेरी एक्सट्रा क्लास है! मां - ठीक है। बेटा - मां आपको शक नहीं हो रहा कुछ? मां - शक नहीं, तेरी शक्ल पर पूरा भरोसा है मुझे...!!!
दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे...
पहला दोस्त - औरतों की सबसे बड़ी समस्या क्या होती है?
दूसरा दोस्त - पता नहीं... तुम ही बताओ।
पहला दोस्त - जब बहू बनती हैं तो तब सास
अच्छी नहीं मिलती और जब सास बनती हैं तो
बहू अच्छी नहीं मिलती...!!!
एक आदमी अपनी पत्नी से तलाक चाहता था...
वह जज से बोला- जज साहब,
मैं इस औरत के साथ अब नहीं रह सकता,
यह पूरी रात घर से बाहर रहती है और
एक बार से दूसरे बार टहलती रहती है!
जज ने पूछा- वह वहां जाकर करती क्या है?
पति - मुझे ढूंढती है जज साहब...!!!
यह सुनकर जज साहब बेहोश...