रात को सपने में फोन पर बीवी मायके से बोली-
मुन्ना पापा-पापा करके रोता है, सुबह आ जाओ,
मुझे यहां नहीं रहना...!
पप्पू सुबह जल्दी तैयार होने लगा...
मम्मी बोली - कहां जा रहा है?
फिर पप्पू ने सारी बातें मम्मी को बताई...
मम्मी ने चार थप्पड़ लगाए और बोली-
अभी तेरी शादी कहां हुई है नालायक...!!!
प्रेमिका - जानू हम वीकेंड पर पार्टी करेंगे!
प्रेमी - ओह नहीं, मेरी बीवी बीमार है,
मुझे उसे अस्पताल ले जाना है!
प्रेमिका - क्या तुम शादीशुदा हो?
तुमने मुझे धोखा दिया...!
प्रेमी - पर मैंने तो पहले ही बताया था ना
कि मेरे घर एक मुसीबत है...!!!
कई दिनों से ठहरे हुए मेहमान ने पूछा-
बेटा, पढ़ाई कैसी चल रही है?
.
.
.
पप्पू - बस रूकी पड़ी है एक ही जगह,
आप ही के जैसे...!!!
शादी में एक आदमी बहुत देर से खाना खा रहा था...
किसी ने पूछा - कितना खाओगे...?
आदमी बोला - मैं भी खाते-खाते परेशान हो गया हूं,
लेकिन क्या करूं... कार्ड में लिखा है कि
खाना खाने का समय 7 से 10 बजे तक...!!!
पति ने दूसरे कमरे से पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज किया-
मुन्ने को सुला दिया हो तो मैं सोने आ जाऊं...?
.
.
उधर से मैसेज आया- मम्मी सो गई हैं,
मैं उनके मोबाइल में गेम खेल रहा हूं...!!!
पप्पू - कॉफी कितने की है?
कॉफी शॉप वाला - सर 200 रुपये की...!
पप्पू - और चीनी?
कॉफी शॉप वाला - सर शूगर फ्री है...
पप्पू - ठीक है तो फिर पांच किलो चीनी दे दो...!!!