ऐसे बनाएं चिली फिश
यह क्रंची, टेस्टी और काफी फीलिंग और स्वाद से भरपूर होती है चिली फिश और बहुत ही स्वादिष्ट डिश है. . आप इसे डिनर पार्टी में भी सर्व कर सकती हैं.
चिली फिश बहुत ही स्वादिष्ट डिश है. यह क्रंची, टेस्टी और काफी फीलिंग और स्वाद से भरपूर होती है. आप इसे डिनर पार्टी में भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
फिश के टुकड़े (बोनलेस 250 ग्राम)
बेकिंग पाउडर (1 टी स्पून)
कौर्नफलोर (1/2 कप)
मैदा (1/2 कप)
सोय सौस (2 टी स्पून)
सेलेरी बारीक कटा हुआ (2 टेबल स्पून)
कालीमिर्च (1 टी स्पून)
नमक (स्वादानुसार)
तेल (आवश्यकतानुसार)
गानिर्शिंग के लिए हरी प्याज
सौस के लिए:
1 टेबल स्पून अदरक (1 टेबल स्पून, टुकड़ों में कटा हुआ)
लहसुन (1 टेबल स्पून, कद्दूकस किया हुआ)
हरी मिर्च (1 टेबल स्पून)
सोया सौस (4 टेबल स्पून)
टोमैटो सौस (5 टेबल स्पून)
चिली सौस (1 टेबल स्पून)
कौर्नफलोर (1 टेबल स्पून)
ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं चौकलेट एंड बनाना क्रेप्स
बनाने की विधि
1.फिश को फिंगर पीस में काट लें.
2.कौर्नफलोर, मैदा, बेकिंग पाउडश्र, सौस सौस, सेलेरी, कालीमिर्च पानी और नमक डालकर एक बैटर तैयार करें.
3.फिश के पीसों को बैटर में डिप करके तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें, इसे सर्विंग प्लेट में निकालें.
सौस तैयार करने के लिए:
1.एक पैन में तेल गर्म करें.
2.इसमें लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालें, इसमें सोया सौस, चिली और टोमैटो सौस डालें.
3.फाइनली इसमें कौर्नफलोर में थोड़ा सा पानी मिलाकर डालें एक बार जब यह उबलने लगे तो इसे आंच से हटा लें.
4.सर्व करते समय, इस सौस को फिश के टुकड़ों पर डालें, हरी प्याज से गार्निश करके सर्व करें.
5.हरी प्याज से गार्निश करके सर्व करें.
चिली फिश बहुत ही स्वादिष्ट डिश है. यह क्रंची, टेस्टी और काफी फीलिंग और स्वाद से भरपूर होती है. आप इसे डिनर पार्टी में भी सर्व कर सकती हैं.
best food recipe, best recipe, best recipe in hindi, chilli fish, chilli fish recipe, chilli fish recipe in hindi, food recipe, food recipe in hindi, चिली फिश, बेस्ट रेसिपी, बेस्ट रेसिपी इन हिन्दी,