Adopt to make the skin beautiful
ये खास टिप्स मुस्कुराता व दमकता हुआ चेहरा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है और वहीं बेजान और उदास दिखने वाले चेहरे की ओर कोई नजर भी नहीं डालता.
खूबसूरती किस को अच्छी नहीं लगती. आज कल हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. चाहे महिला हो या पुरुष. मुस्कुराता व दमकता हुआ चेहरा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है और वहीं बेजान और उदास दिखने वाले चेहरे की ओर कोई नजर भी नहीं डालता. खूबसूरती के लिये जरूरी है की अपनी त्वचा का पूरा ध्यान रखा जाये लेकिन हर कोई ऐसा कर नहीं पाता किसी के पास समय का आभाव है तो कोई महंगे प्रोडक्ट्स के कारण. तो आज हम आपकी परशानियों को समझते हुए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो कि आपके बजट में भी फिट रहेंगे व खूबसूरती बढ़ाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.
आलू है बड़े काम की चीज
आलू वैसे तो सभी सब्जियों मे डलकर स्वाद को बढ़ा देता है लेकिन आलू हमारी त्वचा के लिये भी बहुत लाभदायक होता है आप सोच रहे होंगे कैसे? तो हम आपको बता रहे हैं.
एक बड़ा चम्मच आलू का पेस्ट बनाये. अब इसमें एक बड़ा चम्मच दही मिलाइए. तैयार हुए पेस्ट को करीब आधे धंटे के लिए रख दीजिए. अब चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं. यह आपकी त्वचा को तरोताजा कर स्किन को टाइट बनाने में मदद करेगा.
हिन्दी होम रेमेडीज फौर ब्यूटी
आलू और हल्दी का फेसपैक त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है आधे आलू को घिस लें और इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अब आप अपने फेस को नार्मल पानी से साफ कर लें. आपके चेहरे की रंगत मे निखार आने लगेगा.
गुलाब जल और खीरे के जूस से चमकाए त्वचा
गुलाब जल और खीरे का जूस एस्ट्रिंजेंट का काम करते हैं. गुलाब जल त्वचा का पीएच लेवल सामान्य रखता है. इसके अलावा इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. खीरे के साथ गुलाब जल का मिश्रण रोमछिद्रों को प्रभावशाली तरीके से छोटा करता है. गुलाब जल और खीरे के जूस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और पंद्रह मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इससे त्वचा के रोमछिद्र को ठीक करता हैं व त्वचा चमक उठेगी.
करेला व हल्दी
करेला खाने मे कड़वा लगता हैं लेकिन हमारी सेहत के लिये बहुत गुणकारी होता हैं .हल्दी को सालों से बतौर फेस पैक इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आप इसे करेले के साथ इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको एक क्लीन स्किन मिलती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए करेले व नीम के पत्तों को पीसकर उसमें हल्दी मिलाएं और उसे चेहरे पर लगाएं. करीब दस से पंद्रह मिनट बाद स्किन धो दें. यह फेस पैक त्वचा में निखार तो लाता है ही, साथ ही मुंहासे, दाग−धब्बे व खुजली आदि के इलाज में भी कारगर साबित होता है.
सरीन से रूखी त्वचा को कहे बाई बाई
सर्दियों मे रूखी त्वचा और फटे होठो से सभी परेशान रहते हैं. ऐसे में ग्लिसरीन त्वचा के लिए एक बेहतरीन मौइश्चराइजर है. रोजाना त्वचा पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से त्वचा हाइड्रेटेड, सौफ्ट और फ्रेश रहती है. ग्लिसरीन मे नीबू का रस व गुलाब जल मिला कर लगाएं आपकी त्वचा फटेगी भी नहीं और कोमल बनी रहेगी.
beauty beauty tips in hindi beuty tips home remedies for beauty tips ब्यूटी ब्यूटी टिप्स ब्यूटी टिप्स इन हिन्दी होम रेमेडीज फौर ब्यूटी