😆😆वाह , कितना शानदार कैमरा है ! चीजें धीरे - धीरे करीब आती जा रही हैं ।😇
😆
सबसे बड़ा पाप
मोहल्ले के एक कुत्ते ने नेताजी को काटा लेकिन उनकी जगह बेचारे को हो गया घाटा । कुत्ते ने अपनी मंडली से जब यह अनुभव बांटा कि भाई , आज तो हमने एक नेता को है काटा । एक वरिष्ठ कुत्ते ने आपत्ति जताते हुए कहा , क्या हमारे इतने बुरे दिन आ गए हैं ? काटा तो तुमने है , पर मीडिया में नेताजी छा गए हैं ! मंडली के एक और कुत्ते ने अपना मत रखा भाई , तूने तो कर दी है बहुत बड़ी मिस्टेक चल अब सॉरी बोल और अपने घुटने टेक । बात यह है कि तूने इंसान को काटा है जो गुणों में हमारा भी बाप है ! और अपने पिता को काटना दुनिया का सबसे बड़ा पाप है ।