Top Shayari on Chocolate Day 2020 For Valentine Day - इन मीठे शेरों से रिझाएं अपने महबूब को चाॅकलेट डे पर
Top Shayari: Of Chocolate Day 2020 For Valentine Day |
गुलाब सी जिंदगी , चॉकलेट सा रिश्ता और वादों की खुशबू । प्यार को और क्या चाहिए ? शायद न तो कोई खास तारीख , न ही कोई खास पल ।(Chocolate Day 2020) वादों की खुशबू तो जिंदगी के हर पल को खास बना देती है . . . और उन खास पलों में ही खिलता है प्यार ।
क़ंद-लब का उन के बोसा बे-तकल्लुफ़ ले लिया
गालियाँ खाईं बला से मुँह तो मीठा हो गया
- मफ़तून देहलवी
रूठना भी है हसीनों की अदा में शामिल
आप का काम मनाना है मनाते रहिए
- हफ़ीज़ बनारसी
हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कुरा देना
हसीनों को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना
- अकबर इलाहाबादी
पहले इस में इक अदा थी नाज़ था अंदाज़ था
रूठना अब तो तिरी आदत में शामिल हो गया
- आग़ा शाएर क़ज़लबाश
पूछा जो उन से चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
- आरज़ू लखनवी
Chocolate day 2020 shayari
बोसा-ए-लब ग़ैर को देते हो तुम
मुँह मिरा मीठा किया जाता नहीं
- मुनीर शिकोहाबादी
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का
- अरशद अली ख़ान क़लक़
क्या दिया बोसा लब-ए-शीरीं का हो कर तुर्श-रू
मुँह हुआ मीठा तो क्या दिल अपना खट्टा हो गया
- मीर कल्लू अर्श
अब समझ लेते हैं मीठे लफ़्ज़ की कड़वाहटें
हो गया है ज़िंदगी का तजरबा थोड़ा बहुत
- मंज़र भोपाली
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ
- अहमद फ़राज़
रूठने और मनाने के एहसास में है इक कैफ़-ओ-सुरूर
मैं ने हमेशा उसे मनाया वो भी मुझे मनाए तो
-अहमद अली बर्क़ी आज़मी
रूठना तेरा मिरी जान लिए जाता है
ऐसे नाराज़ न हो हँस के दिखा दे मुझ को
- वसी शाह
Chocolate day shayari in hindi
रूठना चाहो तो अब हरगिज़ मनाने का नहीं
दिल को माइल कर लिया आँसू बहाने का नहीं
- उम्मीद ख़्वाजा
निगाहें इस क़दर क़ातिल कि उफ़ उफ़
अदाएँ इस क़दर प्यारी कि तौबा
- आरज़ू लखनवी
आईना सामने न सही आरसी तो है
तुम अपने मुस्कुराने का अंदाज़ देखना
- मुर्ली धर शाद
रूठना हम से वो उस का पल पल
हर घड़ी उस को मनाना अपना
- फ़िरोज़ नातिक़ ख़ुसरो
Top Shayari: Of Chocolate Day 2020 For Valentine Day - इन मीठे शेरों से रिझाएं अपने महबूब को चाॅकलेट डे पर Read more about chocolate day 2020, chocolate day 2020 shayari, chocolate day kab hai 2020 on Hindi shayari h.