झूठा निकला अमिताभ के सेल्फ-आइसोलेशन, में रहने का दावा, जानिए पूरा सच
अमिताभ के सेल्फ-आइसोलेशन,
अमिताभ के सेल्फ-आइसोलेशन, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए दुनियाभर में कोशिशों का दौर चल रहा है। भारत में सरकार ने अपनी तरफ एडवाजरी जारी की है। बॉलीवुड सितारे भी लोगों को खूब जागरुक कर रहे हैं। बुधवार को ऐसी ही एक खबर आई जिसमें बताया गया कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में लेने का फैसला किया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि अमिताभ बच्चन सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। इसका हवाला अमिताभ के ट्वीट से दिया गया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुंबई में वोटर इंक से स्टैंपिंग शुरू... सुरक्षित रहिए... सतर्क रहें, अगर पता चला तो अलग रहें।'
इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने एक हाथ की तस्वीर साझा की, जिसमें एक स्टैंप लगी है। इस स्टैंप में सेल्फ आइसोलेशन यानी कोरंटाइन होने के बारे में लिखा गया है। यह स्टाम्प बीएमसी की ओर से उन लोगों पर लगाई जा रही है, जो कोरंटाइन में हैं। इस तस्वीर में जो हाथ दिख रहा है उसे अमिताभ का हाथ बताया जाने लगा। लेकिन इस हाथ की सच्चाई बीएमसी के ट्वीट के बाद साफ हो गई।
इसी फोटो को बीएमसी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 16 मार्च को भी शेयर किया गया था। वहीं सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीर वायरल हो रही है। एक और उदाहरण के जरिए इस बात को समझा जा सकता है कि अमिताभ ने अपने ट्वीट में कहीं ये नहीं लिखा कि उन्होंने खुद आइसोलेशन में लेने का फैसला किया है।
#LimitContacts#SecondLineOfDefence— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) March 16, 2020
People who are advised to be #HomeQuarantined will now #GetInked at the back of the palm.
This #BadgeOfHonour will serve as a constant reminder, for 14 days. For others, gets easy to spot & remind to return home. One worry less!#NaToCorona https://t.co/PE1KPOTYgf pic.twitter.com/3VU1hAh9Mm
अमिताभ बच्चन की उम्र 77 साल है। इतनी उम्र में इंसान के शरीर पर झुर्रियां आ जाती हैं। ये हाथ किसी जवान शख्स का लग रहा है। तस्वीर के जरिए आप अमिताभ का हाथ देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। तो अमिताभ का ये ट्वीट सिर्फ जागरूकता फैलाने के लिया था।