Bollywood | Ranbir Kapoor. And Alia Bhatt, From Their Wedding Day Photo Viral |
लॉकडाउन के बीच सामने आई रणबीर और आलिया की शादी की पहली तस्वीर!
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं ऐसे में लंबे समय से चर्चाएं हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। फैंस उन्हें शादी के जोड़े में देखना चाहते हैं। ऐसे में फैंस की ये मुराद पुरी हो गई है।
जी हां, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ दूल्हा और दुल्हन बने नजर आए हैं। इंटरनेट पर उनकी ये तस्वीर वायरल हो रही है। दरअसल रणबीर और आलिया की ये तस्वीर वैभव नाम के एक स्केच आर्टिस्ट ने बनाई है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
रणबीर और आलिया ने तस्वीर में हैवी ड्रेस पहनी है। दोनों मुस्कुरा रहे हैं। आलिया जहां सामने देख रही हैं तो वहीं रणबीर आलिया के पीछे खड़े हैं और हाथों से उनकी बांह को पकड़े हुए हैं। बता दें कि इससे पहले दोनों की शादी की फोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल हुई थी।
पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का ब्रेकअप हो गया है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन बताई जा रही थी जिसके बाद आलिया और रणबीर के फैंस भी परेशान हो गए। बाद में आलिया ने एक तस्वीर से साफ कर दिया कि उनके बीच ब्रेकअप की खबर अफवाह है।
आलिया इस वक्त घर पर ही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसका कैप्शन इस ओर इशारा कर रहा है कि इन लव बर्ड के बीच सब कुछ ठीक है। तस्वीर में आलिया खिड़की के पास खड़ी हैं और बाहर की ओर शाम का नजारा देख रही हैं। वो अकेले नहीं है इस बात का इशारा उन्होंने खुद दिया। अभिनेत्री ने इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा- 'घर पर रहो और सनसेट को देखो। तस्वीर खींचने का क्रेडिट मेरे हमेशा से फेवरेट आरके को।' आरके यानी रणबीर कपूर।