![]() |
Apple CEO टिम कुक ने दुनियाभर में कोरोनावायरस (COVID-19) से जूझ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लाखों मास्क डोनेट करने का फैसला किया है। (फोटो साभार- Apple/Twitter) |
इस समय पूरा विश्व कोरोनावायरस (COVID-19) नाम की महामारी से लड़ रहा है। विश्व स्वास्थ संगठन ने हाल ही में इसे वैश्विक महामारी घोषित किया है। इस खतरनाक वायरस की वजह से दुनियाभर के 2.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और इसकी वजह से 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इस महामारी से निपटने के लिए दुनियाभर की मेडिकल टीमें दिन-रात लगी हुई हैं। इन मेडिकल कर्मियों के लिए Apple CEO टिम कुक ने लाखों मास्क वितरण करने का फैसला किया है। Apple CEO ने आज अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। ये मास्क अमेरिका और यूरोप में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को वितरित किया जाएगा।
Tim Cook ने अपने ट्वीट में लिखा, Apple में हमारी टीम कोरोनावायरस (COVID-19) से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए सोर्स सप्लाई पर काम कर ही है। हम अमेरिका और यूरोप में काम कर रहे इन स्वास्थ्य कर्मियों को लाखों की संख्या में मास्क वितरित करने जा रहे हैं। Apple CEO की इस नेक पहल की वजह से इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी सुरक्षा कर सकेंगे।
Apple के अलावा अन्य टेक कंपनी भी इन स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए आगे आ रहीं है। इस खतरनाक महामारी से अब तक दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, जिनमें 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। अकेले इटली में 4 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और इस महामारी की जनक रहने वाली चीन में भी 3.500 से ज्यादा मौतें इस महामारी की वजह से हो चुकी हैं। अब ये महामारी एक वैश्विक आपदा का रूप धारण करते हुए कई देशों में फैल चुकी है।
Our teams at Apple have been working to help source supplies for healthcare providers fighting COVID-19. We’re donating millions of masks for health professionals in the US and Europe. To every one of the heroes on the front lines, we thank you.— Tim Cook (@tim_cook) March 21, 2020
टिम कुक इस पहल के साथ ही Tesla के एलन मस्क और Alibaba ग्रुप के जैक मा की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। इन दोनों ने भी कोरोनावायरस से लोगों को बचाने में दिन-रात लगे रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मदद की घोषणा की है। एलन मस्क ने अपनी कंपनियों को लोगों की जान बचाने के लिए वेंटिलेटर्स निर्माण करने के लिए कहा है। Alibaba ग्रुप के जैक मा ने 10 देशों में मेडिकल सप्लाई डोनेट करने का ऐलान किया है।