जेम्स बॉन्ड सीरीज में काम कर चुकी अभिनेत्री कोरोना वायरस की चपेट में, इंस्टाग्राम पर किया खुलासा
कोरोना वायरस के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'क्वांटम ऑफ सोलेस' में काम कर चुकीं ओल्गा कुरिलेंको की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा है- कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद से घर के अंदर बंद हूं। मैं पूरे हफ्ते से बीमार हूं। मुझे बुखार और थकान जैसा महसूस हो रहा है। आप सभी अपना ध्यान रखें और इसे गंभीरता से लें।
अभिनेत्री ( Olga Kurilenko )के पोस्ट के बाद उनके फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। सभी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। ओल्गा से पहले टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी भी कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
हालांकि टॉम लगातार अपने फैंस को अपनी सेहत की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही इस वायरस के संक्रमण के बाद अपनी पहली तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे थे।
बता दें कोरोना वायरस का कहर इस वक्त दुनिया भर के लोगों में है। इसकी चपेट में करीब सवा लाख से अधिक लोग हैं और 5500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।
वहीं मुंबई में फिल्म निर्माण की सारी गतिविधियां कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रोकने का फैसला लिया गया है। जेम्स बॉन्ड की अगली सीरीज नो टाइम टू डाय की रिलीज डेट भी नवंबर तक बढ़ा दी गई है।