बॉलीवुड पर कोरोना का असर और सुब्रमण्यम स्वामी से भिड़े जावेद अख्तर, 5 खबरें
Coronavirus Effect On Bollywood |
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर देश की सरकार पूरी कोशिश कर रही है। ये वायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया को संक्रमित करता जा रहा है। इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक साढ़े छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस से करीब एक लाख सत्तर हजार लोग संक्रमित हैं। अकेले भारत में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 110 से ऊपर हो गई है। दुनियाभर में बढ़तेे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया।
अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री बिपाशा बसु - hindishayari |
अन्य देशों की तरह भारत भी कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। अब तक देश में 110 से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से दो लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री भी काफी गंभीर नजर आ रही हैं, यही वजह है जो कई फिल्म निर्माता-निर्देशकों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया है। वहीं कई सितारे भी अपने कार्यक्रम को रद्द कर चुके हैं। इस बीच अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री बिपाशा बसु कोरोना वायरस पीड़ितों पर भड़की हैं।
नेहा धुपिया - hindishayari |
अपने रियलिटी शो एमटीवी रोडीज के ऑडिशन में एक लड़के को गाली देने के बाद से बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धुपिया सुर्खियों में हैं। एक लड़की को थप्पड़ मारने पर नेहा धूपिया ने उस लड़के को नेशनल टीवी पर गुस्से में गाली बक दी। नेहा धूपिया का इस तरह का बर्ताव देखकर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। इस बीच नेहा धूपिया का सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक लड़की द्वारा लड़के को थप्पड़ मारने पर गुस्सा होती दिखाई दे रही हैं।
करण जौहर - hindishayari |
कोरोना वायरस के बॉलीवुड इंडस्ट्री में असर दिखने लगा है। प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी), इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एमप्लाईज (एफडब्लूआईसीई) के बाद मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी अपने प्रोडक्शन हाउस को कुछ समय तक बंद करने का फैसला किया है। करण जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक नोट साझा करते हुए इस बात की घोषणा की है।
जावेद अख्तर - hindishayari |
गीतकार जावेद अख्तर और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बीच शुरु हुआ ट्विटर वॉर अब बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दिनों सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट पर जावेद अख्तर बुरी तरह भड़क गए थे। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और अब दोनों खुलकर आमने-सामने आ गए हैं।