कोरोना वायरस को जानवरों की वजह से फैलने का दावा करने पर BMC पर बिफरे जॉन, मांगनी पड़ी माफी
Coronavirus John Abraham, | Get Apology To BMC Due To Misleading Posters |
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस खतरनाक वायरस की चपेट में 170 से ज्यादा देश आ चुके हैं। विश्वभर में कोरोना वायरस से मारने वालों की संख्या 11 हजार के पार हो चुकी है और संक्रमित होने वालों की संख्या दो लाख 80 हजार से ज्यादा हो गई है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है।
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप हर चीज में देखा जा सकता है। बहुत से उद्योग-धंधों को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। बॉलीवुड सितारे भी अपने घर से बहुत कम निकलने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही अपने फैंस को कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी सावधानियां अपनाने को कह रहे हैं। इस बीच कोरोन वायरस को लेकर गलत जानकारी देने पर अभिनेता जॉन अब्रहाम ने बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर गुस्सा जाहिर किया। जिसके बाद बीएमसी को जॉन अब्राहम से माफ मांगनी पड़ी।
दरअसल चीन में जिस वक्त कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे थे तो सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें सुनने को मिली थीं कि चीन में ये वायरस जानवारों की वजह से फैला है। इसके बाद बीएमसी के कुछ अधिकारों ने इस तरह के पोस्टर और पैमप्लेट्स बांटे जिनमें लिखा था कि आवारा और पालतू जानवरों की वजह से कोरोना वायरस फैलता है। मुंबई मिरर की खबर के अनुसार बीएमसी सहित लगभग 17 सिविल बॉडीज ने लोगों के बीच इस तरह के पोस्टर और पैमप्लेट्स बांटे थे।
जानवरों से प्यार करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम को बीएमसी की ओर से इस तरह की गलत जानाकरी देने पर गुस्सा जाहिर किया। जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जानवरो को न तो कोविड 19 होता है और न ही वे इसे फैलाते हैं। कृपया लोगों को गलत जानकारी न दें।' जॉन अब्राहम के इस ट्वीट के बाद बीएमसी को तुरंत उनसे माफी मांगनी पड़ी।
बीएमसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जॉन से माफी मांगते हुए लिखा,'सर, हमारी गलत जानकारी के कारण पालतू जानवरों के मालिकों के बीच मचे हड़कंप के लिए हम माफी मांगते हैं। हम भी जानवरों से प्यार करते हैं और इसलिए जैसे ही हमें इस बारे में सही जानकारी मिली, हमने तुरंत सारे पोस्टर्स हटा दिए हैं। बीएमसी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप भी यह संदेश लोगों तक पहुंचाने और मुंबई को सुरक्षित बनाने में हमारी मदद करें, शुक्रिया। आपको बता दें कि भारत के 22 राज्यों में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 283 तक पहुंच गई है। कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है।