Coronavirus: मार्च में रिलीज हुईं ये वेब | सीरीज, और शॉर्ट फिल्में, घर बैठे ऐसे करें एन्जॉय
Coronavirus: मार्च में रिलीज हुईं ये वेब | सीरीज, और शॉर्ट फिल्में,
मार्च में रिलीज - हुईं ये वेब | सीरीज, कोरोना वायरस ने सभी के कामकाज पर एक बड़ा असर डाला है। ऐसे में क्या आम और क्या खास, हर कोई अपने आप को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है। सरकार ने भी जनता के हित में रहकर कई बड़े फैसले लिए हैं, जैसे मॉल, जिम और सिनेमाघरों आदि का बंद होना। इसके साथ ही फिल्मों और टीवी शोज के शूट भी कैंसिल कर दिए गए हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अगर आप भी घर में हैं और कुछ खास काम आपके पास नहीं है तो हम आपको बताते हैं कि हाल ही में मार्च में कौनसी वेब सीरीज रिलीज हुई हैं और कौनसी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि आप उन फिल्मों को कौनसे प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
फिल्म/ वेब सीरीज/शॉर्ट फिल्म तारीख ओटीटी प्लेटफॉर्म
देवी 2 मार्च यूट्यूब
गिल्टी 6 मार्च नेटफ्लिक्स
ऑपरेशन परिंदे 7 मार्च जी5
सितारा: लेट गर्ल्स ड्रीम 8 मार्च नेटफ्लिक्स
मेंटलहुड 11 मार्च जी5/ऑल्ट बालाजी
स्पेशल ऑप्स 17 मार्च हॉटस्टार
मस्का 20 मार्च नेटफ्लिक्स
स्टेट ऑफ सीज : 26/11 20 मार्च जी5
लेडीज अप 27 मार्च नेटफ्लिक्स
काली 2 27 मार्च जी5
इंजीनियरिंग गर्ल्स सीजन 2 मार्च के अंत में टीवीएफ

देवी, 2 मार्च (यूट्यूब, शॉर्ट फिल्म)
काजोल, श्रुति हसन, नेहा धूपिया, शिवानी रघुवंशी और नीना कुलकर्णी स्टारर शॉर्ट फिल्म देवी 2 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज हुई थी। प्रियंका बनर्जी के निर्देशन में बनी यह एक शॉर्ट फिल्म है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब नौ अलग-अलग स्वभाव की महिलाएं एक साथ एक घर में रहती हैं तो उनके बीच किस तरह के वाद-विवाद जगह लेते हैं? शॉर्ट फिल्म बलात्कार से पीड़ित महिलाओं के इर्द गिर्द घूमती है।
Bollywood trending news
गिल्टी: 6 मार्च (फिल्म)
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म गिल्टी में कियारा आडवाणी एक खुले ख्यालात की लड़की का किरदार निभाते नजर आईं थीं। फिल्म की कहानी में एक लड़की का बलात्कार हो जाता है, जिसका इल्जाम वह कियारा के प्रेमी पर लगाती है। कॉलेज के इन पक्के दोस्तों की कहानी इसी घटना की छानबीन के आसपास घूमती नजर आती है। फिल्म में कियारा ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता।
ऑपरेशन परिंदे, 7 मार्च (जी5, फिल्म)
संजय गढ़वी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 मार्च को रिलीज हुई थी। यह फिल्म जेल को तोड़कर छह कैदी फरार हो जाने की सच्ची घटना पर आधारित काल्पनिक कहानी है। हिंदी फिल्मों के अभिनेता अमित साध और राहुल देव इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।

सितारा: लेट गर्ल्स ड्रीम, 8 मार्च (शॉर्ट फिल्म)
दो बार के ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक शरमीन ओबैद चिनॉय के निर्देशन में बनी यह शॉर्ट फिल्म एक 14 साल की लड़की परी की कहानी है। इस एनिमेटेड फिल्म में परी के सपने बहुत बड़े हैं, और वह एक पायलट बनने का ख्वाब देखती है। लेकिन परी की परवरिश एक ऐसे समाज में होती है, जहां उसे सपने देखने और उन्हें साकार करने की अनुमति नहीं है।

मेंटलहुड, 11 मार्च (जी5/ऑल्ट बालाजी, वेब सीरीज)
एक लंबे अर्से से एक्टिंग से दूर करिश्मा कपूर ने वेब सीरीज मेंटलहुड से वापसी की है। जी5 ने एकता कपूर के साथ मिलकर इस वेब सीरीज का निर्माण किया है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह से एक मां अपने बच्चों की देखभाल में इस कदर लीन हो जाती है, कि उनका मातृत्व कब पागलपन में बदल जाता है, किसी को पता ही नहीं चलता।

स्पेशल ऑप्स, 17 मार्च (हॉटस्टार, वेब सीरीज)
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह सीरीज जासूसों के कारनामों की कहानी है। नीरज पांडे ने शिवम नायर के साथ मिलकर इस सीरीज का निर्देशन और निर्माण किया है। सीरीज की मुख्य भूमिका में कलाकार के के मेनन हैं। साथ ही टीवी के लोकप्रिय कलाकार करण टैकर भी इस सीरीज में एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
मस्का: 20 मार्च (फिल्म)
यह फिल्म भी सपनों की दुनिया की सैर कराती है। इस फिल्म में एक जवान लड़का है, जो फिल्मों का बड़ा कलाकार बनने के सपने देखता है। उसके संघर्ष के समय में ही एक लड़की उसकी जिंदगी में आती है, और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। वही लड़की उस सपनों की दुनिया में खोए लड़के को सपने देखने और भ्रम पैदा होने में अंतर बताती है।

स्टेट ऑफ सीज : 26/11, 20 मार्च (जी5, वेब सीरीज)
यह सीरीज जी5 की बहुप्रतीक्षित सीरीजों में से एक है। इसकी कहानी मुंबई में हुए 26/11 हमले के दौरान एनएसजी कमांडो की तरफ से हुई कार्यवाही पर आधारित है। बेहतरीन लेखक संदीप उन्नीथन की लिखी किताब ब्लैक टॉरनेडो से ली गई इस कहानी का निर्माण अभिमन्यु सिंह ने किया है। इस धमाकेदार वेब सीरीज में अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

लेडीज अप: 27 मार्च (स्टैंड अप कॉमेडी शो)
आपने कई स्टैंड अप कॉमेडी शोज देखे होंगे जिनमें कई कलाकार मंच पर खड़े होकर लोगों को अलग अलग किस्से और कहानियां सुनकर गुदगुदाने की कोशिश करते हैं। नेटफ्लिक्स ने इस नए शो को सिर्फ महिलाओं के लिए बनाया है। इस शो में प्रशस्ति सिंह, कनीज सुरका, सुप्रिया जोशी और निवेदिता प्रकाशम अपनी मजाकिया कहानियों से लोगों को हसाएंगी।
काली 2, 27 मार्च (जी5, वेब सीरीज)
'काली' का पहला सीजन सिर्फ बंगाली भाषा में ही रिलीज हुआ था। निर्माताओं ने पहले दिन की सफलता को देखकर इसका दूसरा सीजन हिंदी में भी रिलीज करने की घोषणा की है। पहले सीजन की अधूरी कहानी इस सीजन में जारी रहेगी, जिसमें काली अपने बच्चों को बचाती हुई नजर आएगी। पाओली डैम और राहुल बनर्जी के साथ इस नए शो में अभिषेक बनर्जी आदि नए चेहरे शामिल होंगे।

इंजीनियरिंग गर्ल्स सीजन 2, मार्च अंत में (टीवीएफ)
पहला सीजन हिट होने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां मग्गू, साबू और कियारा के साथ इसका दूसरा सीजन वापस आ रहा है। इस सीजन में इन तीनों सहेलियां का रिश्ता अब एक नया मोड़ लेगा। जिसमें यह तीनों अपने-अपने डरावने अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही कैंपस में हो रहे नौकरी के लिए प्लेसमेंट के लिए यह तीनों एक साथ जाएंगे। सीरीज में सेजल कुमार, बरखा सिंह और कृतिका अवस्थी मुख्य भूमिका में हैं।
Coronavirus, web series, short movies, ott, march, netflix, zee5, hotstar, alt, entertainment, viral bollywood news, bollywood trending news, news in trend, latest bollywood news, बॉलीवुड खबरें, हिंदी में बॉलीवुड खबरें, मनोरंजन की खबरें, मनोरंजन जगत, Hindi Shayari H मनोरंजन, गूगल समाचार, गूगल समाचार मनोरंजन, google news, google news in hindi, google news entertainment, गूगल समाचार ट्रेंड, गूगल समाचार Hindi Shayari H, गूगल समाचार इन हिंदी