कोरोना संक्रमित कनिका कपूर ने भारत आने से पहले किया था ये काम, बप्पी लहिरी ने अब किया खुलासा
Covid 19 | Kanika Kapoor | Recorded A Song For Bappi Lahiri Before She Came India |
बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। हालांकि कनिका के परिवार की तरफ से प्रारंभिक परीक्षण रिपोर्ट पर सवाल उठाए जाने के बाद फिर से उनकी जांच कराई गई, जिसमें वो फिर से पॉजिटिव पाई गईं हैं। उनका इलाज चल रहा है। इस बीच एक और खबर हैं जो कि हैरान कर देने वाली है।
प्रसिद्ध संगीत संगीतकार बप्पी लहिरी ने खुलासा किया है कि कनिका ने लंदन से भारत आने से कुछ सप्ताह पहले ही बप्पी लहिरी से मुलाकात की थी। मुबंई मिरर को दिए इंटरव्यू में बप्पी लहरी ने बताया है कि कनिका ने उनके लिए एक गाना रिकॉर्ड किया था। लंदन से उड़ान भरने से पहले उन्होंने मेरे लिए ''प्यार में थोड़ा ट्विस्ट'' फिल्म के लिए गाना गया था।
यह पूछे जाने पर कि क्या कनिका की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद उन्होंने उनसे बात की है इसके जवाब में बप्पी लहिरी ने कहा कि उन्हें मौका नहीं मिला। बप्पी लहिरी ने कहा 'मैं उम्मीद करता हूं वह जल्दी ठीक हो जाएं, वह बहुत समझदार लड़की है।' संगीतकार ने यह भी खुलासा किया कि वह एक कोरोनवायरस-थीम वाले गाने की रिकॉर्डिंग करेंगे।
सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए लिखा- 'आखिरी चार दिनों के बीच में उन्हें फ्लू के लक्षण समझ आए और जब उन्होंने इसकी जांच करवाई तो कोविड 19 पॉजिटिव पाई गईं।' खास बात है कि गायिका ने अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स पर आरोप लगाना शुरू कर दिया था। कनिका ने कहा था कि उन्हें एक अकेले कमरे में रखा गया है जहां खाने-पीने को कुछ नहीं है। डॉक्टर्स उनकी मदद करने की बजाए उन्हें डांट लगा रहे हैं और धमका रहे हैं।
बता दें लंदन से आने के बाद कनिका लखनऊ के ताज होटल में आयोजित हुई एक पार्टी में पहुंचीं थीं। खबरों के मुताबिक इस दौरान ही वह संक्रमित थी। इसके बाद वह अपने मामा के घर कानपुर भी एक समारोह में हिस्सा लेने गईं थीं। फिलहाल कनिका को लखनऊ के अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है और यूपी सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।